Republic Day Parade 2024: नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर दिखी बस्तर की आदिम जनसंसद 'मुरिया दरबार', देखिए ये झलकियां
Muria Darbar: नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल छत्तीसगढ़ की झांकी "बस्तर की आदिम जनसंसद: मुरिया दरबार" ने दर्शकों का मन मोह लिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के अनेक शीर्षस्थ लोग, आम-नागरिक दर्शक-दीर्घा में उपस्थिति थे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी इस मौके पर मौजूद थे.
-
प्रदेश की इस झांकी के विषय चयन एवं प्रस्तुतिकरण के लिए राज्य शासन ने जनसंपर्क विभाग को जिम्मेदारी दी थी. विषयों पर व्यापक शोध एवं अन्वेषण के बाद वरिष्ठ अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में झांकी को तैयार की गई थी. छत्तीसगढ़ की झांकी भारत सरकार की थीम "भारत लोकतंत्र की जननी" पर आधारित थी.
-
बस्तर संभाग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. बस्तर के आदिवासियों की परंपरा, वेशभूषा, रीति-रिवाज, अनोखी परम्परा भारत देश सहित विश्वभर में एक अलग पहचान के लिए जानी जाती है. ऐसी कई परम्पराएं हैं जो सैंकड़ों सालों से चली आ रही हैं. बस्तर में आदिवासियों की संसद सैंकड़ों सालों से लग रही है.