मध्य प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर 'जन आशीर्वाद यात्रा' का किया शुभारंभ

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश में चित्रकूट के मिचकुरिन गांव से 'जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चित्रकूट धाम स्थित भगवाना कामतानाथ के दर्शन किए.

  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. फोटो: पीटीआई
    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. फोटो: पीटीआई
  • Advertisement
  • 'जन आशीर्वाद यात्रा' में केंद्रीय चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहें. फोटो: पीटीआई
    'जन आशीर्वाद यात्रा' में केंद्रीय चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहें. फोटो: पीटीआई
  • चित्रकूट से भाजपा पार्टी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को रवाना करने से पहले जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित किया. फोटो: Twitter@vdsharmabjp
    चित्रकूट से भाजपा पार्टी की 'जन आशीर्वाद यात्रा' को रवाना करने से पहले जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित किया. फोटो: Twitter@vdsharmabjp
  • बीजेपी पहली बार मध्य प्रदेश में एक साथ 5 यात्राएं निकालने जा रही है. पहले चरण की यात्रा चित्रकूट के मिचकुरिन गांव से शुरू हुई. पांचों यात्राएं पूरे प्रदेश में 10 हजार 543 किलोमीटर का सफर तय कर भोपाल पहुंचेंगी. फोटो: Twitter@vdsharmabjp
    बीजेपी पहली बार मध्य प्रदेश में एक साथ 5 यात्राएं निकालने जा रही है. पहले चरण की यात्रा चित्रकूट के मिचकुरिन गांव से शुरू हुई. पांचों यात्राएं पूरे प्रदेश में 10 हजार 543 किलोमीटर का सफर तय कर भोपाल पहुंचेंगी. फोटो: Twitter@vdsharmabjp
  • Advertisement
  • 25 सितंबर को पांचों यात्राओं का भोपाल के कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ समापन होगा. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. फोटो: पीटीआई
    25 सितंबर को पांचों यात्राओं का भोपाल के कार्यकर्ता महाकुंभ के साथ समापन होगा. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. फोटो: पीटीआई