देखें फोटो: छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा नक्सल सरेंडर, जिससे खौफ खाता था माड़ का इलाका उस नक्सली ने साथियों संग डाल दिए हथियार

Naxalites Rupesh Surrender: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों का बहुत बड़ा सरेंडर हुआ है. यहां नक्सलियों का उत्तर पश्चिम सब जोनल प्रभारी रूपेश ने अपने 140 से ज्यादा साथियों के साथ हथियार डाल दिया है.

  • इसके पहले माड़ एरिया में अपने साथियों के साथ रुपेश ने एक मीटिंग भी की.   (फोटो- विकास तिवारी, कंटेंट- अंबु शर्मा)
    इसके पहले माड़ एरिया में अपने साथियों के साथ रुपेश ने एक मीटिंग भी की. (फोटो- विकास तिवारी, कंटेंट- अंबु शर्मा)
  • Advertisement
  • खूंखार नक्सली उत्तर पश्चिम सब जोनल प्रभारी रूपेश ने इंद्रावती नदी को पार कर भैरमगढ़ पहुंच पुलिस अफसरों के सामने हथियार डाल दिए हैं. इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं.  (फोटो- विकास तिवारी, कंटेंट- अंबु शर्मा)
    खूंखार नक्सली उत्तर पश्चिम सब जोनल प्रभारी रूपेश ने इंद्रावती नदी को पार कर भैरमगढ़ पहुंच पुलिस अफसरों के सामने हथियार डाल दिए हैं. इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. (फोटो- विकास तिवारी, कंटेंट- अंबु शर्मा)