आधुनिक टेक्नोलॉजी से है लैस अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट... जानें खासियत

Maharishi Valmiki International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. श्री राम की नगरी अयोध्या में बने इस नए-नवेले एयरपोर्ट में कई आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट 65,000 वर्गमीटर में फैला है.

  • राम की नगरी अयोध्या में बने महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. अयोध्या में बना ये अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट 65,000 वर्गमीटर में फैला है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
    राम की नगरी अयोध्या में बने महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. अयोध्या में बना ये अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट 65,000 वर्गमीटर में फैला है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
  • Advertisement
  • महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के सामान की स्कैनिंग के लिए वेहांत टेक्नोलॉजी (Vehant Technology) ने 7 एक्स-रे मशीन इंस्टॉल किए हैं. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
    महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के सामान की स्कैनिंग के लिए वेहांत टेक्नोलॉजी (Vehant Technology) ने 7 एक्स-रे मशीन इंस्टॉल किए हैं. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
  • महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ ही त्रेतायुग के इतिहास को याद दिलाता है.(फोटो क्रेडिट-एक्स)
    महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ ही त्रेतायुग के इतिहास को याद दिलाता है.(फोटो क्रेडिट-एक्स)
  • एयरपोर्ट के बाहर तीर-धनुष का बड़ा म्यूरल लगाया गया है, जो भगवान के पुरुषार्थ का प्रतीक है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
    एयरपोर्ट के बाहर तीर-धनुष का बड़ा म्यूरल लगाया गया है, जो भगवान के पुरुषार्थ का प्रतीक है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
  • Advertisement
  • एयरपोर्ट के दिवारों पर भगवान राम का चित्र उकेरा गया है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
    एयरपोर्ट के दिवारों पर भगवान राम का चित्र उकेरा गया है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
  • एयरपोर्ट का मुख्य भवन में 7 खंबों का इस्तेमाल किया गया है, जो रामायण के 7 कांड को दर्शाता है. इसके 7 शिखर है, जिसमें से एक मुख्य शिखर है. वहीं  पीछे और आगे 3-3 शिखर है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
    एयरपोर्ट का मुख्य भवन में 7 खंबों का इस्तेमाल किया गया है, जो रामायण के 7 कांड को दर्शाता है. इसके 7 शिखर है, जिसमें से एक मुख्य शिखर है. वहीं पीछे और आगे 3-3 शिखर है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
  • तीसरे फ्लोर पर राम दरबार और मधुबनी पेंटिंग में बना सीता राम विवाह का चित्रण किया गया है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
    तीसरे फ्लोर पर राम दरबार और मधुबनी पेंटिंग में बना सीता राम विवाह का चित्रण किया गया है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
  • Advertisement
  • तीसरे फ्लोर पर राम दरबार और मधुबनी पेंटिंग में बना सीता राम विवाह का चित्रण किया गया है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
    तीसरे फ्लोर पर राम दरबार और मधुबनी पेंटिंग में बना सीता राम विवाह का चित्रण किया गया है. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
  • आधुनिक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट की सजावट में दो तरह की म्यूरल पट्टिकाओं का प्रयोग किया गया है. इन पट्टिकाओं का नाम दैविक और खंडिका पट्टियां हैं. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
    आधुनिक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट की सजावट में दो तरह की म्यूरल पट्टिकाओं का प्रयोग किया गया है. इन पट्टिकाओं का नाम दैविक और खंडिका पट्टियां हैं. (फोटो क्रेडिट-एक्स)
  • महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का वास्तु और डिजाइन बेहद खास है, ये पूरी तरह से भगवान राम के जीवन से प्रेरित है. वहीं नागर शैली पर डिजाइन किया गया है.(फोटो क्रेडिट-एक्स)
    महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का वास्तु और डिजाइन बेहद खास है, ये पूरी तरह से भगवान राम के जीवन से प्रेरित है. वहीं नागर शैली पर डिजाइन किया गया है.(फोटो क्रेडिट-एक्स)
  • Advertisement
  • आधुनिक टेक्नोलॉजी से है लैस अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट... जानें खासियत