16 साल के करियर में 13 हिट फिल्में, तीनों खान के साथ किया काम.... 6 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहीं अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 1 मई को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. अनुष्का ने अपने 16 साल के करियर में 19 फिल्मों में काम किया, जिसमें से 13 फिल्में हिट रहीं. इन फिल्मों में 'पीकू' (Piku), 'रब ने बना दी जोड़ी' सुल्तान और 'संजू' (Sanju) शामिल हैं.

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. अनुष्का ने अपने 16 साल के करियर में 19 फिल्मों में काम किया, जिसमें से 13 फिल्में हिट रहीं. इनमें सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 'पीकू' (Piku) और 'संजू' (Sanju) फिल्में शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
    बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है. अनुष्का ने अपने 16 साल के करियर में 19 फिल्मों में काम किया, जिसमें से 13 फिल्में हिट रहीं. इनमें सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 'पीकू' (Piku) और 'संजू' (Sanju) फिल्में शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • Advertisement
  • अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई, 1988 को उत्तर प्रदेश (UP) के रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में हुआ था. उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा आर्मी ऑफिसर हैं, जबकि मां आशिमा शर्मा होममेकर हैं. अनुष्का शर्मा की पढ़ाई बेंगलुरु और मुंबई में हुई. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
    अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई, 1988 को उत्तर प्रदेश (UP) के रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में हुआ था. उनके पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा आर्मी ऑफिसर हैं, जबकि मां आशिमा शर्मा होममेकर हैं. अनुष्का शर्मा की पढ़ाई बेंगलुरु और मुंबई में हुई. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • करियर की शुरुआत में अनुष्का शर्मा ने कई एड में काम किया और उसके बाद साल 2007 में लैक्मे फैशन वीक (Lakmé Fashion Week) से अपना रनवे डेब्यू किया और यहीं से अनुष्का को ज्वेलरी, हेयर ऑयल और शैंपू के लिए एड मिलने लगा.(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
    करियर की शुरुआत में अनुष्का शर्मा ने कई एड में काम किया और उसके बाद साल 2007 में लैक्मे फैशन वीक (Lakmé Fashion Week) से अपना रनवे डेब्यू किया और यहीं से अनुष्का को ज्वेलरी, हेयर ऑयल और शैंपू के लिए एड मिलने लगा.(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • रनवे डेब्यू करने के बाद अनुष्का शर्मा ने साल 2008 में यशराज बैनर की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' (Rab Ne Bana Di Jodi) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
    रनवे डेब्यू करने के बाद अनुष्का शर्मा ने साल 2008 में यशराज बैनर की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' (Rab Ne Bana Di Jodi) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • Advertisement
  • अनुष्का के करियर की शुरुआती 3 फिल्मों में 'रब ने बना दी जोड़ी' हिट रही, वहीं 'बदमाश कंपनी' (Badmaash Company) और 'बैंड बाजा बारात' (Band Baaja Baaraat)एवरेज रहीं. इसके अलावा अनुष्का की फिल्म 'पटियाला हाउस' फ्लॉप रही. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
    अनुष्का के करियर की शुरुआती 3 फिल्मों में 'रब ने बना दी जोड़ी' हिट रही, वहीं 'बदमाश कंपनी' (Badmaash Company) और 'बैंड बाजा बारात' (Band Baaja Baaraat)एवरेज रहीं. इसके अलावा अनुष्का की फिल्म 'पटियाला हाउस' फ्लॉप रही. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • साल 2015 में अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत बनी पहली फिल्म ‘NH10' रिलीज की. इस फिल्म में अनुष्का ने खुद लीड रोल प्ले किया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. 18 करोड़ में बनी फिल्म ‘NH10'ने 49 करोड़ रुपये की कमाई की थी. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
    साल 2015 में अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत बनी पहली फिल्म ‘NH10' रिलीज की. इस फिल्म में अनुष्का ने खुद लीड रोल प्ले किया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. 18 करोड़ में बनी फिल्म ‘NH10'ने 49 करोड़ रुपये की कमाई की थी. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • वहीं साल 2025 में ही अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' अनुष्का के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई. दरअसल, 120 करोड़ रुपये की बजट से बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 23.71 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
    वहीं साल 2025 में ही अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' अनुष्का के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई. दरअसल, 120 करोड़ रुपये की बजट से बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 23.71 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • Advertisement
  • अनुष्का ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ 'पीके', सलमान खान (Salman Khan)के साथ 'सुल्तान' और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ 'संजू' फिल्में कीं. बता दें कि अनुष्का स्टारर इन फिल्मों ने कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
    अनुष्का ने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ 'पीके', सलमान खान (Salman Khan)के साथ 'सुल्तान' और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ 'संजू' फिल्में कीं. बता दें कि अनुष्का स्टारर इन फिल्मों ने कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • अनुष्का ने अपने एक्टिंग करियर में 'ए दिल है मुश्किल' (Ae Dil Hai Mushkil) और 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' (Sui Dhaaga) जैसी हिट फिल्में भी दी.एक्ट्रेस अनुष्का की आखिरी फिल्म साल 2018 में 'जीरो' (Zero) रिलीज हुई. इस फिल्म में अनुष्का  के साथ शाहरुख खान भी नजर आए थे. हालांकि  ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
    अनुष्का ने अपने एक्टिंग करियर में 'ए दिल है मुश्किल' (Ae Dil Hai Mushkil) और 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' (Sui Dhaaga) जैसी हिट फिल्में भी दी.एक्ट्रेस अनुष्का की आखिरी फिल्म साल 2018 में 'जीरो' (Zero) रिलीज हुई. इस फिल्म में अनुष्का  के साथ शाहरुख खान भी नजर आए थे. हालांकि  ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • जीरो के बाद अनुष्का ने ‘बुलबुल'(Bulbbul), ‘पाताल लोक'(Paatal Lok) और ‘कला' (Qala) जैसे ओटीटी प्रोजेक्ट्स प्रोड्यूस किए. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
    जीरो के बाद अनुष्का ने ‘बुलबुल'(Bulbbul), ‘पाताल लोक'(Paatal Lok) और ‘कला' (Qala) जैसे ओटीटी प्रोजेक्ट्स प्रोड्यूस किए. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
  • Advertisement
  • 6 साल के ब्रेक के बाद एक बार फिर अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. दरअसल, अनुष्का फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस' से कमबैक करने वाली हैं. एक्ट्रेस भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आने वाली है. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)
    6 साल के ब्रेक के बाद एक बार फिर अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. दरअसल, अनुष्का फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस' से कमबैक करने वाली हैं. एक्ट्रेस भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आने वाली है. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-@anushkasharma) (कंटेंट क्रेडिट- प्रिया शर्मा)