Amruta Khanvilkar Birthday: 'गोलमाल' से 'चंद्रमुखी' तक... जानें कैसा रहा अमृता खानविलकर का फिल्मी सफर

Amruta Khanvilkar Birthday Special: अमृता खानविलकर चंद्रमुखी, गोलमाल, झकास, वेल डन बेबी जैसी मराठी फिल्मों में नजर आ चुकी है.

  • बॉलीवुड  में अपने दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुकी अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
    बॉलीवुड में अपने दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुकी अमृता खानविलकर (Amruta Khanvilkar) आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
  • Advertisement
  • अमृता खानविलकर का जन्म 23 नवंबर 1984 को मुम्बई में एक मराठी परिवार में हुआ.  उन्होंने पुणे (Pune) के कर्नाटका हाईस्कूल (Karnataka High School) से पठाई की. इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज मुबई से कॉमर्स और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
    अमृता खानविलकर का जन्म 23 नवंबर 1984 को मुम्बई में एक मराठी परिवार में हुआ. उन्होंने पुणे (Pune) के कर्नाटका हाईस्कूल (Karnataka High School) से पठाई की. इसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर कॉलेज मुबई से कॉमर्स और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
  • अमृता खानविलकर बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थी. वहीं एक्टिंग में दिलचस्पी होने के वजह से वो पढ़ाई के दौरान कॉलेज में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
    अमृता खानविलकर बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थी. वहीं एक्टिंग में दिलचस्पी होने के वजह से वो पढ़ाई के दौरान कॉलेज में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
  • अमृता खानविलकर एक्टिंग की दुनिया में साल 2004 में जी-इंडिया चैनल के नाटक 'बेस्ट सिनेस्टर की खोज' से कदम रखा था. वहीं इस शो में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
    अमृता खानविलकर एक्टिंग की दुनिया में साल 2004 में जी-इंडिया चैनल के नाटक 'बेस्ट सिनेस्टर की खोज' से कदम रखा था. वहीं इस शो में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
  • Advertisement
  • इसके बाद उन्होंने साल 2006 में आई मराठी फिल्म गोलमाल से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की. जिसके बाद वो साल 2007 में मराठी फिल्म 'मुम्बई सालसा (Mumbai Salsa)'में नजर आई थी. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
    इसके बाद उन्होंने साल 2006 में आई मराठी फिल्म गोलमाल से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की. जिसके बाद वो साल 2007 में मराठी फिल्म 'मुम्बई सालसा (Mumbai Salsa)'में नजर आई थी. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
  • वहीं मराठी फिल्मों अपना जलवा बिखेर चुकीं अमृता खानविलकर ने साल 2008 में हिन्दी फिल्म फूंक से बॉलीवुड में कदम रखा.  इस फिल्म में उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिल जीत लिया. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
    वहीं मराठी फिल्मों अपना जलवा बिखेर चुकीं अमृता खानविलकर ने साल 2008 में हिन्दी फिल्म फूंक से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिल जीत लिया. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
  • अमृता खानविलकर ने अपने शानदार करियर में 'फूंक', 'गोलमाल', 'शला', 'कांट्रैक्ट', 'रंगून' और 'राजी', 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्मों में काम किया.  (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
    अमृता खानविलकर ने अपने शानदार करियर में 'फूंक', 'गोलमाल', 'शला', 'कांट्रैक्ट', 'रंगून' और 'राजी', 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्मों में काम किया. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
  • Advertisement
  • फिल्मों के अलावा अमृता खानविलकर  ने 'टाइम बॉम्ब 9/11', 'नच बलिए 7' और 'झलक दिखला जा 8' में नजर आई. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)
    फिल्मों के अलावा अमृता खानविलकर ने 'टाइम बॉम्ब 9/11', 'नच बलिए 7' और 'झलक दिखला जा 8' में नजर आई. (फोटो क्रेडिट-Instagram: amrutakhanvilkar)