Amitabh Bachchan Birthday: 'सात हिंदुस्तानी' से 'झुंड' तक...बिग बी की इन 10 फिल्मों को एक बार जरूर देखें

एक नजर डालते हैं बिग बी की 10 ऐसी फिल्मों पर जो बड़े पर्दे पर तो खासी कमाई नहीं कर पायी, लेकिन अगर आपने इन फिल्मों को नहीं देखा है, तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है.

  • सात हिंदुस्तानी (Saat Hindustani): साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म सात हिंदुस्तानी (Saat Hindustani) में अमिताभ ने बिहार के एक कवि की भूमिका निभाई थी, जो गोवा को पुर्तगाली नियंत्रण से मुक्त करने के लिए छह देशप्रेमियों के साथ तालमेल बैठाता है. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
    सात हिंदुस्तानी (Saat Hindustani): साल 1969 में रिलीज हुई फिल्म सात हिंदुस्तानी (Saat Hindustani) में अमिताभ ने बिहार के एक कवि की भूमिका निभाई थी, जो गोवा को पुर्तगाली नियंत्रण से मुक्त करने के लिए छह देशप्रेमियों के साथ तालमेल बैठाता है. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
  • Advertisement
  • सौदागर (Saudagar): साल 1973 में आई फिल्म सौदागर (Saudagar) में अमिताभ बच्चन का चरित्र आपको उनका तिरस्कार करने और बाद में उनके लिए खेद महसूस करने के लिए प्रेरित करेगा और इस फिल्म से ही बिग बी का जादू आपके अंदर आता है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक मुस्लिम किरदार किया है. उनके किरदार का फिल्म में नाम है मुतल्लिब उर्फ मोती. अमिताभ की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल तो नहीं रही, लेकिन एक गुड़ बेचने वाले के किरदार में अमिताभ अपनी छाप छोड़ने में सफल जरूर रहे. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
    सौदागर (Saudagar): साल 1973 में आई फिल्म सौदागर (Saudagar) में अमिताभ बच्चन का चरित्र आपको उनका तिरस्कार करने और बाद में उनके लिए खेद महसूस करने के लिए प्रेरित करेगा और इस फिल्म से ही बिग बी का जादू आपके अंदर आता है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक मुस्लिम किरदार किया है. उनके किरदार का फिल्म में नाम है मुतल्लिब उर्फ मोती. अमिताभ की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल तो नहीं रही, लेकिन एक गुड़ बेचने वाले के किरदार में अमिताभ अपनी छाप छोड़ने में सफल जरूर रहे. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
  • वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम (Waqt: The Race Against Time) साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म वक्त: द रेस  अगेंस्ट टाइम में अमिताभ बच्चन, शेफाली शाह, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, राजपाल यादव, बोमन ईरानी जैसे बड़े नामों ने अभिनय किया. इस फिल्म में अमिताभ अपने बेटे को मूल्यवान जीवन का सबक सिखाने की कोशिश करते हैं.(इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
    वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम (Waqt: The Race Against Time) साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम में अमिताभ बच्चन, शेफाली शाह, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, राजपाल यादव, बोमन ईरानी जैसे बड़े नामों ने अभिनय किया. इस फिल्म में अमिताभ अपने बेटे को मूल्यवान जीवन का सबक सिखाने की कोशिश करते हैं.(इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
  • नि:शब्द (Nishabd): राम गोपाल वर्मा की साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म नि:शब्द (Nishabd) में एक ऐसी प्रेम कहानी दिखाई गई है जिसमें अमिताभ बच्चन की उम्र 60 साल है और जिया खान 18 साल की है. फिल्म में इन दोनों की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
    नि:शब्द (Nishabd): राम गोपाल वर्मा की साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म नि:शब्द (Nishabd) में एक ऐसी प्रेम कहानी दिखाई गई है जिसमें अमिताभ बच्चन की उम्र 60 साल है और जिया खान 18 साल की है. फिल्म में इन दोनों की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
  • Advertisement
  • चीनी कम (Cheeni Kum) : चीनी कम (Cheeni Kum) एक ऐसी फिल्म थी जो अपने समय से बहुत आगे थी. फिल्म ने उम्र में फर्क से संबंधित रूढ़ियों को दिखाया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने शेफ की भूमिका निभाई है. इसमें उम्रदराज अमिताभ से एक कम उम्र की लड़की को प्यार हो जाता है. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
    चीनी कम (Cheeni Kum) : चीनी कम (Cheeni Kum) एक ऐसी फिल्म थी जो अपने समय से बहुत आगे थी. फिल्म ने उम्र में फर्क से संबंधित रूढ़ियों को दिखाया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने शेफ की भूमिका निभाई है. इसमें उम्रदराज अमिताभ से एक कम उम्र की लड़की को प्यार हो जाता है. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
  • भूतनाथ (Bhoothnath): अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan )ने 2008 में रिलीज हुई भूतनाथ (Bhoothnath) फिल्म में भूतनाथ का किरदार निभाया था. ये फिल्म डरावनी, दिल को छू लेने वाली और कॉमेडी से भरपूर है. ये फिल्म आपको हंसी और इमोशनल दोनों ही भावों का भरपूर मजा दिलाएगी.(इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
    भूतनाथ (Bhoothnath): अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan )ने 2008 में रिलीज हुई भूतनाथ (Bhoothnath) फिल्म में भूतनाथ का किरदार निभाया था. ये फिल्म डरावनी, दिल को छू लेने वाली और कॉमेडी से भरपूर है. ये फिल्म आपको हंसी और इमोशनल दोनों ही भावों का भरपूर मजा दिलाएगी.(इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
  • सत्याग्रह (Satyagraha): द्वारका आनंद के रूप में अमिताभ बच्चन फिल्म Satyagraha में सबसे शक्तिशाली भूमिकाओं में से एक हैं. प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के जरिए बिग बी एक ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आए, जो इस अनुचित दुनिया में अपने नियमों और सिद्धांतों का पालन करता है. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
    सत्याग्रह (Satyagraha): द्वारका आनंद के रूप में अमिताभ बच्चन फिल्म Satyagraha में सबसे शक्तिशाली भूमिकाओं में से एक हैं. प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के जरिए बिग बी एक ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आए, जो इस अनुचित दुनिया में अपने नियमों और सिद्धांतों का पालन करता है. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
  • Advertisement
  • शमिताभ (Shamitabh): ये फिल्म बताती है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सबसे सर्वश्रेष्ठ में से एक क्यों हैं! (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
    शमिताभ (Shamitabh): ये फिल्म बताती है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सबसे सर्वश्रेष्ठ में से एक क्यों हैं! (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
  • वजीर (Wazir): जब आप फिल्म वजीर (Wazir) देखेंगे तो पता चलेगा कि ये फिल्म न देखते तो कितनी बड़ी गलती होती. बता दें कि ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई है. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
    वजीर (Wazir): जब आप फिल्म वजीर (Wazir) देखेंगे तो पता चलेगा कि ये फिल्म न देखते तो कितनी बड़ी गलती होती. बता दें कि ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई है. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
  • झुंड (Jhund): साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म झुंड (Jhund) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. ये फिल्म एक स्कूल शिक्षक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है, जो लगभग सेवानिवृत्ति के कगार पर है. वह झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ एक फुटबॉल टीम बनाने के बाद उनके जीवन को बदलने का काम करता है. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
    झुंड (Jhund): साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म झुंड (Jhund) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. ये फिल्म एक स्कूल शिक्षक विजय बरसे के जीवन पर आधारित है, जो लगभग सेवानिवृत्ति के कगार पर है. वह झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ एक फुटबॉल टीम बनाने के बाद उनके जीवन को बदलने का काम करता है. (इंस्टाग्राम-@amitabhbachchan)
  • Advertisement