Aishwarya Rai Bachchan Birthday: 'हम दिल दे चुके सनम' से 'देवदास' तक... कैसे बनीं ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की क्वीन

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर, 2023 को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती और अदाकारी के दम पर वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई है. इसके अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली और हॉलीवुड फिल्मों में भी काफी नाम कमाया है. वैसे तो ऐश्वर्या के नाम दर्जनों फिल्में हैं जिनमें उनका दमदार अभिनय देखने को मिलता है, लेकिन आज हम आपके लिए हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा फिल्में लेकर आए हैं जिसके बदौलत ऐश्वर्या बॉलीवुड की क्वीन बनीं.

  • बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर, 2023 को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ऐश्वर्या का जन्म 1 नवंबर, 1993 को कर्नाटक में हुआ था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
    बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर, 2023 को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ऐश्वर्या का जन्म 1 नवंबर, 1993 को कर्नाटक में हुआ था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
  • Advertisement
  • साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या ने 1997 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसी साल ऐश्वर्या बॉलीवुड में डेब्यू किया और ‘और प्यार हो गया'उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई.  (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
    साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या ने 1997 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर' से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसी साल ऐश्वर्या बॉलीवुड में डेब्यू किया और ‘और प्यार हो गया'उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
  • 2 साल बाद ऐश्वर्या फिल्म ‘ताल' में नजर आईं जिसमें उनके एक्टिंग को काफी सराहा गया, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म संजय लीला भंसाली ‘हम दिल दे चुके सनम' से मिली.  ये फिल्म ऐश्वर्या को किसी ऑडिशन से नहीं ,बल्कि इत्तफाक से हुई एक मुलाकात के जरिए मिली थी. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
    2 साल बाद ऐश्वर्या फिल्म ‘ताल' में नजर आईं जिसमें उनके एक्टिंग को काफी सराहा गया, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म संजय लीला भंसाली ‘हम दिल दे चुके सनम' से मिली. ये फिल्म ऐश्वर्या को किसी ऑडिशन से नहीं ,बल्कि इत्तफाक से हुई एक मुलाकात के जरिए मिली थी. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
  • फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है और इसी फिल्म ने ऐश्वर्या को ये मुकाम दिया. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में  ऐश्वर्या राय के साथ साथ सलमान खान, अजय देवगन देवगन नजर आए थे. फिल्म में ऐश्वर्या ने अपने चुलबुले अंदाज से लोगों को काफी हंसाया था. वहीं इस फिल्म में अपनी संजीदा एक्टिंग से सबको रूलाया भी है. बता दें कि इस फिल्म के लिए पहली बार ऐश्वर्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
    फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है और इसी फिल्म ने ऐश्वर्या को ये मुकाम दिया. संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ साथ सलमान खान, अजय देवगन देवगन नजर आए थे. फिल्म में ऐश्वर्या ने अपने चुलबुले अंदाज से लोगों को काफी हंसाया था. वहीं इस फिल्म में अपनी संजीदा एक्टिंग से सबको रूलाया भी है. बता दें कि इस फिल्म के लिए पहली बार ऐश्वर्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
  • Advertisement
  • साल 1999 में फिल्मकार सुभाष घई की फिल्म ताल में ऐश्वर्या राय अहम किरदार में नजर आई थी. इस फिल्म की कहानी एक छोटे शहर की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जोकि जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव के बाद देश की धड़कन बन जाती है. ये फिल्म ए आर रहमान के दिए बेहतरीन संगीत और ऐश्वर्या के शानदार अभिनय और बेहतरीन डांस के लिए आज भी पसंद किया जाता है. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा अक्षय खन्ना और अनिल कपूर भी मुख्य किरदार में नजर आए थे. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
    साल 1999 में फिल्मकार सुभाष घई की फिल्म ताल में ऐश्वर्या राय अहम किरदार में नजर आई थी. इस फिल्म की कहानी एक छोटे शहर की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जोकि जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव के बाद देश की धड़कन बन जाती है. ये फिल्म ए आर रहमान के दिए बेहतरीन संगीत और ऐश्वर्या के शानदार अभिनय और बेहतरीन डांस के लिए आज भी पसंद किया जाता है. फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा अक्षय खन्ना और अनिल कपूर भी मुख्य किरदार में नजर आए थे. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
  • 'हम दिल दे चुके सनम' और ताल के बाद ऐश्वर्या राय 'हमारा दिल आपके पास है' में नजर आई थीं. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एक रेप पीड़िता का किरदार अदा किया था. सुभाष कौशिक निर्देशित ये फिल्म अपने समय के सिनेमा से काफी आगे थी. फिल्म में ऐश्वर्या, प्रीति का किरदार निभाती है जो काफी बहादुर होती है और वो एक हत्या की चश्मदीद गवाह होती है. जिसके बाद अपराधी, प्रीति का बलात्कार करता है. कठिन परिस्थितियों में प्रीति को अपने जीवन में सच्चा प्यार मिलता है. फिल्म में अपने अभिनय के लिए ऐश्वर्या फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड के लिए भी नामांकित हुईं थीं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
    'हम दिल दे चुके सनम' और ताल के बाद ऐश्वर्या राय 'हमारा दिल आपके पास है' में नजर आई थीं. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एक रेप पीड़िता का किरदार अदा किया था. सुभाष कौशिक निर्देशित ये फिल्म अपने समय के सिनेमा से काफी आगे थी. फिल्म में ऐश्वर्या, प्रीति का किरदार निभाती है जो काफी बहादुर होती है और वो एक हत्या की चश्मदीद गवाह होती है. जिसके बाद अपराधी, प्रीति का बलात्कार करता है. कठिन परिस्थितियों में प्रीति को अपने जीवन में सच्चा प्यार मिलता है. फिल्म में अपने अभिनय के लिए ऐश्वर्या फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड के लिए भी नामांकित हुईं थीं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
  • ऐश्वर्या राय की फिल्मी करियर में फिल्म देवदास मील का पत्थर साबित हुआ. ये फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित मुख्य किरादर में नजर आए थे, जबकि इसे संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था. देवदास में ऐश्वर्या ने पारो का किरदार निभाया था. फिल्म में ऐश्वर्या ने किरदार की जो गहराई पकड़ी थी वो काबिलेतारीफ थी. 'देवदास' में कॉस्टयूम में सजी-धजी ऐश्वर्या बला की खूबसूरत नजर आईं थीं. इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या को दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
    ऐश्वर्या राय की फिल्मी करियर में फिल्म देवदास मील का पत्थर साबित हुआ. ये फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित मुख्य किरादर में नजर आए थे, जबकि इसे संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था. देवदास में ऐश्वर्या ने पारो का किरदार निभाया था. फिल्म में ऐश्वर्या ने किरदार की जो गहराई पकड़ी थी वो काबिलेतारीफ थी. 'देवदास' में कॉस्टयूम में सजी-धजी ऐश्वर्या बला की खूबसूरत नजर आईं थीं. इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या को दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
  • Advertisement
  • साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म रेनकोट ऐश्वर्या राय की एक और शानदार लव स्टोरी पर आधारित फिल्म थी. अपने ग्लैमरस अवतार से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा था. इस फिल्म में ऐश्वर्या के अपोजिट किरदार में अजय देवगन थे. ये फिल्म रितुपर्णो घोष द्वारा निर्देशित किया गया था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
    साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म रेनकोट ऐश्वर्या राय की एक और शानदार लव स्टोरी पर आधारित फिल्म थी. अपने ग्लैमरस अवतार से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा था. इस फिल्म में ऐश्वर्या के अपोजिट किरदार में अजय देवगन थे. ये फिल्म रितुपर्णो घोष द्वारा निर्देशित किया गया था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
  • साल 2006 में पहली बार जब ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन ‘धूम 2' में नजर आए थे. हालांकि इस फिल्म में हर कोई इस जोड़ी को देखता रह गया था.  दरअसल, ‘चोर' के किरदार में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ऐश्वर्या ने फिल्म में कई सारे स्टंट्स भी आजमाए थे और ऋतिक के साथ उन्होंने पूरे जोश के साथ कदम भी थिरकाए थे. ‘धूम 2' की हिट फिल्मों में से एक रही. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
    साल 2006 में पहली बार जब ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन ‘धूम 2' में नजर आए थे. हालांकि इस फिल्म में हर कोई इस जोड़ी को देखता रह गया था. दरअसल, ‘चोर' के किरदार में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ऐश्वर्या ने फिल्म में कई सारे स्टंट्स भी आजमाए थे और ऋतिक के साथ उन्होंने पूरे जोश के साथ कदम भी थिरकाए थे. ‘धूम 2' की हिट फिल्मों में से एक रही. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
  • बिजनेसमैन ‘धीरूभाई अंबानी' के जीवन से आधारित फिल्म ‘गुरु' ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है. दरअसल, इस फिल्म के दौरान ही ऐश्वर्या का अभिषेक बच्चन संग  इश्क परवान चढ़ा और दोनों करीब आए. इस फिल्म में ऐश्वर्या का सहज व सादगी भरा किरदार देखने को मिला. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
    बिजनेसमैन ‘धीरूभाई अंबानी' के जीवन से आधारित फिल्म ‘गुरु' ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही है. दरअसल, इस फिल्म के दौरान ही ऐश्वर्या का अभिषेक बच्चन संग इश्क परवान चढ़ा और दोनों करीब आए. इस फिल्म में ऐश्वर्या का सहज व सादगी भरा किरदार देखने को मिला. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
  • Advertisement
  • ‘धूम 2'के बाद ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन एक बार फिर फिल्म जोधा-अकबर में नजर आए. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने जिस अंदाज में एक राजपुताना राजकुमारी जोधा का किरदार निभाया था उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म में उनके लुक ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी. जोधा-अकबर का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
    ‘धूम 2'के बाद ऐश्वर्या और ऋतिक रोशन एक बार फिर फिल्म जोधा-अकबर में नजर आए. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने जिस अंदाज में एक राजपुताना राजकुमारी जोधा का किरदार निभाया था उसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म में उनके लुक ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी. जोधा-अकबर का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
  • जोधा अकबर के बाद  ऐश्वर्या राय गुजारिश (2010), जज़्बा (2015), सरबजीत (2016), ऐ दिल है मुश्किल (2016) 'पोन्नियिन सेलवन जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)
    जोधा अकबर के बाद ऐश्वर्या राय गुजारिश (2010), जज़्बा (2015), सरबजीत (2016), ऐ दिल है मुश्किल (2016) 'पोन्नियिन सेलवन जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम-(@aishwaryaraibachchan_arb)