चंबल में शूट हुई हैं बॉलीवुड की ये 5 सुपरहिट फिल्में-
सोनचिड़िया से लेकर डकैत तक कई ऐसी शानदार फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग मध्यप्रदेश के चंबल में की गई थी. इन फिल्मों की लोकेशन ने इन्हें और स्पेशल बना दिया था.
-
डकैत (1987): इस फिल्म की शूटिंग भी चंबल में हुई थी. फिल्म डकैत में सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म डकैत का निर्देशन राहुल रवैल ने किया था.
-
बैंडिट क्वीन (1996): फूलन देवी के खौफ और उसकी कहानी को कहने के खास अंदाज के चलते ये फिल्म काफी मशहूर हुई थी. बैंडिट क्वीन का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था. फिल्म की शूटिंग चंबल में हुई थी.
-
पान सिंह तोमर (2012): इस फिल्म का निर्देशन तिग्मांशु धुनिया ने किया था. फिल्म में दिग्गज एक्टर इरफान खान ने एक्टिंग की थी. इस फिल्म की शूटिंग चंबल में हुई थी.
-
सोनचिड़िया (2019): इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार थे. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया था. 'सोनचिड़िया'फिल्म की शूटिंग चंबल में हुई थी.
Advertisement
Advertisement