107 युवाओं ने राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में किया प्रदर्शन, महिला बॉडीबिल्डर रही आयोजन का आकर्षण
Bodybuilding Competition: मध्य प्रदेश के बड़वानी में राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 36 जिलों से शामिल होने आए 107 युवा बॉडीबिल्डरों ने संगीत की धुन पर थिरकते हुए देर शाम तक अपने शरीर का प्रदर्शन किया.
-
मध्य प्रदेश के बड़वानी नगर में राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के लगभग 36 जिलों से 107 युवा बॉडीबिल्डरों ने हिस्सा लिया. (फोटो क्रेडिट- मुनाफ अली)
-
इस दौरान बॉडीबिल्डरों ने संगीत की धुन पर थिरकते हुए अपने शरीर का प्रदर्शन किया. बड़वानी बॉडीबिल्डिंग एशोसिएशन और राज्य शरीर शौष्ठव संस्था उज्जैन के द्वारा राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. (फोटो क्रेडिट- मुनाफ अली)
-
राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में लगभग एक लाख रुपये का कैश प्राइस दिया गया. वहीं इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत शिरकत किए. (फोटो क्रेडिट- मुनाफ अली)
-
इस आयोजन में शासन की कई योजनाओं का भी प्रदर्शन किया गया. साथ ही युवाओं को व्यायाम करने के लिए भी प्रेरित किया गया, ताकि युवा नशे की लत से दूर रह सके. (फोटो क्रेडिट- मुनाफ अली)
-
इस राज्य स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में निमाड़ से कई युवाओं ने हिस्सा लिया. इसके अलावा बुरहानपुर से भी तीन युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से दो युवा प्रतियोगिता में टॉप फाइव में जगह बनाने में सफल रहे. इस प्रतियोगिता में जाकिर शेख चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि मोहम्मद फैसल ने अपने शरीर का शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवा स्थान हासिल किया. (फोटो क्रेडिट- मुनाफ अली)
-
प्रतियोगिता की आयोजक संस्था के शैलेंद्र व्यास ने बताया कि इस प्रतियोगिता की खास बात ये रही कि भारत में मध्य प्रदेश की पहली महिला बॉडीबिल्डर वंदना ठाकुर ने यहां पर नारी शक्ति का प्रदर्शन किया. उन्होंने संगीत की धुन पर अपने शरीर का शानदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही यहां चले मुकाबले में स्वच्छता का संदेश और बेटी बचाओ का संदेश भी दिया. (फोटो क्रेडिट- मुनाफ अली)
-
आयोजक संस्था के अनुसार इस प्रतियोगिता में आज लगभग एक लाख तीस हजार के कैश प्राइस वितरित किए गए हैं, जिसमें ग्वालियर के राजीव को निमाड़ श्री के खिताब के साथ ही 21000 का कैश प्राइस मिला है. वहीं नीमच के बॉडीबिल्डर मुस्ताक मंसूरी ने संगीत की धुन पर राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति का संदेश दिया था. बता दें कि मुस्ताक को बेस्ट पोजर के खिताब के साथ ही 8000 का कैश प्राइस दिया गया. विदिशा के दो बॉडीबिल्डर बल्लू तिवारी और सुनील धाकड़ बेस्ट मस्कुलर मेन और बेस्ट इंप्रूव्ड बॉडी के खिताब पाने में सफल रहे. (फोटो क्रेडिट- मुनाफ अली)
-
वहीं इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की पहली महिला बॉडीबिल्डर वंदना ठाकुर ने भी अपने शरीर का प्रदर्शन किया. (फोटो क्रेडिट- मुनाफ अली)
Advertisement
Advertisement
Advertisement