पन्ना : मानवता हुई शर्मसार, एंबुलेंस नहीं मिली तो सड़क किनारे महिला की हुई डिलीवरी

एम्बुलेंस न मिलने की वजह से बाइक से लेकर जा रहे थे परिजन. सात मील नहर के पास हुई महिला की डिलीवरी. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

पन्ना जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को किस प्रकार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है, ताजा मामला अजयगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम निमहा का सामने आया है, जहां रानी सेन पति कल्लू सेन उम्र 35 वर्ष ने एम्बुलेंस न मिलने से सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया.

पन्ना जिले में फिर एक बार मानवता हुई शर्मशार. नहीं मिली जननी को एम्बुलेंस तो सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म. एम्बुलेंस न मिलने की वजह से बाइक से लेकर जा रहे थे परिजन. सात मील नहर के पास हुई महिला की डिलीवरी. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ.

बताया ज रहा है कि महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस को कॉल किया गया लेकिन काफी इंतजार के बाद एंबुलेंस नहीं पहुंची. दर्द बढ़ता ही जा रहा था ऐसी विकट परिस्थिति में महिला का पति घर पर नहीं था, पड़ोसी युवक राम प्रकाश गुप्ता से मदद मांगने पर वह अपनी मोटरसाइकिल पर गर्भवती महिला को लेकर अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुआ. इस दौरान आशा कार्यकर्ता ने भी साथ जाने से मना कर दिया. 

Advertisement

वह किसी दूसरे की मोटरसाइकिल में आगे-आगे चल पड़ी. जैसे ही महिला मझगांय नहर के पास पहुंची दर्द और बढ़ गया रामप्रकाश ने बाइक सड़क किनारे रोक दी. वहीं नहर किनारे महिला ने बच्चे को जन्म दिया. तब तक अजयगढ़ मीटिंग में जा रही कई आशा कार्यकर्ता भी पहुंच गई. लगभग 1 घंटे तक महिला बच्चे के साथ सड़क किनारे पड़ी रही तब कहीं 108 एंबुलेंस पहुंची और जच्चा-बच्चा को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

Advertisement

Topics mentioned in this article