Panna News: पन्ना की खदान से निकला 8 कैरेट का हीरा, कीमत 35 लाख रुपये

इस धरती ने कई को रंक से राजा बना दिया है. कुछ इसी प्रकार नोएडा निवासी मीणा सिंह के साथ हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से कब किसकी किस्मत चमक जाए, इसका अंदाजा लगाना बड़ा मुश्किल होता है. इस धरती ने कई को रंक से राजा बना दिया है. कुछ इसी प्रकार नोएडा निवासी मीणा सिंह के साथ हुआ है. जिन्हें एक बार फिर 8.01 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके पहले भी इस दंपति को 11 हीरे पन्ना को हीरा खदानों से मिल चुके है.

  • पन्ना की धारा ने फिर उगला बड़ा हीरा।
  • जारुआपुर निजी हीरा खदान में मिला 35 लाख का 8.01 कैरेट का हीरा
  • नोएडा से पन्ना आकर लगाई खदान अब तक मिले 11 नग हीरे

जानकारी के अनुसार, नोएडा उप्र के निवासी राणा प्रताप सिंह ने अपने कुछ दोस्तों के कहने पर वर्ष 2021 में पन्ना आकर हीरा खदान लगाने का काम शुरु किया था. जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक अब तक कुल 11 हीरे मिल चुके हैं.एक बार फिर उन्हें 8.01 कैरेट का उज्ज्वल क़िस्म का बेशकीमती हीरा पन्ना के जरुआपुर गांव की उथली हीरा खदान से मिला है. यह खदान उन्होंने जरुआपुर गांव के निवासी किसान विमल सरकार के खेत मे लगाई थी. करीब तीन माह की मेहनत के बाद यह हीरा मिला है.

Advertisement

Topics mentioned in this article