इस सवाल को हल करने में चकरा जाएगा दिमाग, क्या दे पाएंगे आप इसका सही जवाब?

इस सवाल को इंस्टाग्राम पर Mathequapaiz नाम के पेज ने शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस सवाल को हल करने में चकरा जाएगा दिमाग
नई दिल्ली: क्या आपको लगता है कि आप गणित के विशेषज्ञ हैं? अगर हां, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गणित से संबंधित इस ब्रेन टीज़र (brain teaser) को हल करने की कोशिश करें. इस सवाल को इंस्टाग्राम पर Mathequapaiz नाम के पेज ने शेयर किया है.

इंस्टाग्राम पेज, mathequiz अक्सर कई तरह के ब्रेन टीज़र शेयर करता है जो बहुत से लोगों को आकर्षित करते हैं. पेज द्वारा शेयर किए गए नए चैलेंज में प्रश्न में लिखा है, "क्या आप इसे हल कर सकते हैं? अगर 7=42, 6=30, 5=20, तो संख्या 3 का मूल्य क्या होगा?" उन्होंने उत्तर चुनने के लिए चार विकल्प भी दिए हैं. ये चार विकल्प 6,8,2 और 4 हैं.

 

ये पोस्ट एक दिन पहले शेयर किया गया था. शेयर किए जाने के बाद से इसे कई लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. कई लोगों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने उत्तर शेयर किए हैं. बहुत से लोगों ने एक स्वर से कहा कि संख्या 6 ही सही उत्तर है.

आपको क्या लगता है इसका उत्तर क्या है? क्या आप इसे हल कर पाए?