तरबूज़ से बॉस्केटबॉल खेलते बंदर का मज़ेदार Video कर देगा हैरान, देखकर आप भी कहेंगे धाकड़ प्लेयर...

बंदर सड़क किनारे रखे एक पोर्टेबल बास्केबॉल हुप्स में बॉल को शूट करता दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तरबूज़ से बॉस्केटबॉल खेलते बंदर का मज़ेदार Video कर देगा हैरान
नई दिल्ली: बंदर बहुत ही शरारती होते हैं और ये कब, क्या करने लग जाएं, इनके बारे में आप कुछ अंदाज़ा नहीं लगा सकते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी किसी बंदर को बॉस्केटबॉल खेलते देखा है, अगर नहीं देखा तो ये वीडियो देखिए, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में एक बंदर (Monkey Video) अकेले ही बॉस्केटबॉल खेलते हुए नज़र आ रहा है. बंदर इस तरह से सड़क किनारे रखे एक पोर्टेबल बास्केटबॉल हुप्स में बॉल को शूट करता दिख रहा है, मानो कोई अनुभवी खिलाड़ी खेल रहा है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाम का वक्त है. सड़क किनारे एक पोर्टेबल बास्केटबॉल हुप्स रखा है. वहां रखी बॉल को देख बंदर उसे उठाता है और फिर बॉस्केटबॉल खेलने लगता है. वो बॉल से हुप्स में कई बार शूट करता है. इस दौरान बंदर बड़ी ही लगन और शांति से बॉस्केटबॉल खेलता हुआ दिखता है. जैसे वो अपने खेल को खूब एन्जॉय कर रहा है.

देखें Video:

 

ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और देखने में भी काफी मजेदार है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर pubity नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि– ‘मैं अपने होटल वापस जा रहा था, जब मैंने देखा कि एक बंदर तरबूज के साथ बास्केटबॉल खेल रहा था.' वीडियो के अबतक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मुझे लगा ये सचमुच बास्केटबॉल प्लेयर है. दूसरे ने लिखा- मज़ा आ गया. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
Topics mentioned in this article