शराबी ने माता-पिता व भाई पर बरपाया कहर, लाठी-डंडे और तलवार से किया ताबड़तोड़ हमला

मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक शराबी बेटे ने अपने माता-पिता और भाई पर लाठी-डंडों और तलवार से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम गडरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शराबी बेटे ने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही माता-पिता और भाई पर जानलेवा हमला कर दिया.

जानकारी के अनुसार, बीती शाम कई हमलावर घर में घुसे और लाठी-डंडे व तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस वारदात में पिता मिठाई लाल कोल, मां राजकली कोल और भाई महेंद्र कोल गंभीर रूप से घायल हो गए. खून से लथपथ तीनों को परिजनों और ग्रामीणों ने रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

मिठाई लाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा नशे का आदी है. शराब पीने के बाद वह आए दिन विवाद करता रहता है. घटना वाले दिन भी शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था. जब उसे रोका गया तो वह बेकाबू हो गया और अपने साथियों महेश, पिज़्ज़ा, राहुल और वीरेंद्र कोल को बुलाकर हमला कर दिया.

इस खौफनाक वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. शाहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि नशे की गिरफ्त में आने वाला युवक किस तरह न केवल समाज बल्कि अपने ही परिवार के लिए खतरा बन जाता है.

Advertisement

Topics mentioned in this article