मंदसौर : शिवभक्ती में लीन कांग्रेस, कांवड़ यात्रा, महाकाल दर्शन से जनता को लुभा रही है

यही नहीं पहली बार जिला कांग्रेस ने सावन के पवित्र माह में शिव आराधना करने वाले कावड़ यात्रियों शाही सवारी और प्रसादी वितरण के लिए एक कमेटी भी बनाई है. जिसपर बीजेपी हमलावर है और कांग्रेस पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

मध्यप्रदेश में चुनाव का मौसम आ चुका है. कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां सत्ता के लिए जनता को लुभाने में लगी है. भाजपा वर्तमान में सत्तापक्ष में है. वहीं कांग्रेस सत्ता की जुगत में हैं. ऐसे में कांग्रेस के कई नेता जनता को लुभाने के लिए भगवान शिव के शरण में जा रहे हैं. अभी हाल ही में देखा गया है कि मंदसौर में कांग्रेस शिव की शरण में दिखाई दे रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता कावड़ यात्रा कर रहे हैं, शिव की आराधना कर रहे हैं, यही नहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बकायदा सावन माह में निकले वाली शाही सवारी और कावड़ यात्रियों के स्वागत और प्रसादी वितरण के लिए एक कमेटी भी बनाई है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महाकाल में अर्जी भी दे चुके हैं.

बीजेपी शिवमय हुई कांग्रेस पर हमलावर है और कांग्रेस पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगा रही है.

बुधवार को मंदसौर कांग्रेस के कार्यकर्ता भगवान पशुपतिनाथ के गर्भगृह में पूजा अर्चना करते हुए दिखाई दिए. यह कांग्रेस ध्यान इलाके में बारिश की कमी को पूरा करने और अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना और अनुष्ठान कर रहे हैं.

Advertisement
कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमावत बताते है की इलाके में बारिश काफी कम हुई है इसलिए अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना और अनुष्ठान करने हम शिव जी की शरण में आए हैं.

सुरेंद्र कुमावत

कांग्रेस नेता

यही नहीं पहली बार जिला कांग्रेस ने सावन के पवित्र माह में शिव आराधना करने वाले कावड़ यात्रियों शाही सवारी और प्रसादी वितरण के लिए एक कमेटी भी बनाई है. जिसपर बीजेपी हमलावर है और कांग्रेस पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगा रही है. 

Advertisement
हम तो कांग्रेस से यह पूछना चाहेंगे कि आखिर कांग्रेस को अचानक कमेटी बनाने की जरूरत क्यों पड़ी? कावड़िए तो बरसों से आ रहे हैं. कांग्रेस ने अब तक सनातन धर्म में अपनी भूमिका का निर्वाह क्यों नहीं किया था,,,और जब आज चुनाव सामने आ गए है तो शाही स्वागत की चिंता हो रही है. प्रसादी वितरण की भी चिंता हो रही है. कांग्रेस का दोहरा चरित्र है एक तरफ ये सनातन धर्म का जो विरोध करते हैम. उनका सपोर्ट करते है और दूसरी ओर हिंदुओ के बीच हिंदुत्व का चोला ओढ़ते हैं. इतने दिनों से तुम कहा थे कांग्रेसियों यह तो बताओ. 

यशपाल सिंह सिसोदिया

बीजेपी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता

उधर इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन ने कहा की हम वर्षो से शिव आराधना करते है शाही सवारी का स्टेज लगाकर स्वागत भी किया जाता है लेकिन इस बार व्यवस्थाओं को ज्यादा सुदृढ़ बनाने के लिए कमेटी बनाई गई है.

Advertisement