युवक ने TI पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- प्राइवेट पार्ट्स पर हुए प्रहार, हुड़दंग से जुड़े मामले में क्या हुआ?

MP News : बीते दिन भारत और न्यूजीलैंड के मैच के बाद भारत की जीत का जश्न मना रहे युवक हुड़दंग पर उतर आए. इस दौरान पुलिस ने हुड़दंगाइयों को नियंत्रित करने की कोशिश की.  वहीं, युवकों ने TI पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्राइवेट पार्ट्स  पर लात-घूसे से पिटाई करने की बात कही जा रही है. हालांकि, इस मामले पर पुलिस के अधिकारी बचते हुए नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

MP Dewas News :  रविवार के दिन भारत और न्यूजीलैंड का मैच था, जिसमें भारत की जीत हुई. जीत के बाद देवास के रहवासी देवास एबी रोड पर जश्न मना रहे थे. वीडियो में यहां पर कोतवाली टीआई अजय गुर्जर भी डंडा उठाकर नाचते हुए नजर आए. इसका वीडियो वायरल भी हो रहा है. वहीं, भारत की जीत के जश्न के दौरान कुछ युवक हुड़दंग भी मचा रहे थे. टीआई कोतवाली अजय गुर्जर के साथ पुलिस कर्मियों ने कुछ युवकों को वहां पर डंडे से इधर-उधर किया. कुछ युवक सिर पर रख कर आतिशबाजी कर रहे थे.तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है. 

युवक को कोतवाली की जगह टीआई बंगले पर ले गए

टीआई कोतवाली ने रविवार की रात को 10 युवकों को अपने घर से रास्ते से उठाया. उसमें से एक युवक अपनी दादी को लेकर जा रहा था. उसको एबी रोड पर पड़ा, और उसका मोबाइल छीनकर युवक को अपनी गाड़ी में बिठा लिया. युवक बोला मेरी दादी मेरे साथ हैं.  हम कोतवाली लेकर जा रहे हैं. युवक के अनुसार, युवक को कोतवाली की जगह टीआई अजय गुर्जर अपने बंगले पर ले गए. बंगले पर युवक के साथ लात घुसों से मारपीट की गई. उसके प्राइवेट पार्ट्स पर भी लात घुसे मारे गए.

Advertisement

मारपीट के बाद मुंडन किया गया 

युवक और उसके परिवार के अनुसार, टीआई नशे में थे, इसके बाद उसको कोतवाली लाया गया. कोतवाली में भी करीब 9 युवक थे, जिनके साथ मारपीट की इन सभी का मुंडन भी कराया गया. हिंदू संस्कृति में किसी के घर में गमी होती है, जब उसका मुंडन होता है. युवक चिल्लाता रहा. मेरी चोटी मत काटो, लेकिन पुलिस नहीं मानी मुंडन के बाद चोटी भी कटवा दी गई. इसके बाद युवकों का जुलूस निकाला शहर के मुख्य मार्ग में इनका जुलूस निकाला गया. वहीं, मीडिया से अपने मोबाइल में जो फुटेज है, उनको डिलीट करने की बात कही .

Advertisement

रात को कोतवाली में पहुंचे BJP पार्षद 

दूसरे दिन यानी कि कल देवास विधायिका का गायत्री राजे पावर देवास एसपी ऑफिस पहुंची एसपी पुनीत गहलोत से बंद कमरे में चर्चाएं की. विधायिका ने युवाओं को छोड़ने की बात की. कोई उनके आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. आपने इनको क्यों पड़ा है. देवास एसपी पुनीत गहलोत ने कल रात में कोतवाली टीआई अजय गुर्जर को लाइन अटैच कर दिया, जिन युवकों को मारा पीटा. मुंडन किया. चोटी काटी. जुलूस निकाला, उन युवकों ने NDTV से बात की. आदित्य पाल युवक ने बताया कि मेरे को रास्ते से पकड़ कर ले गए.

Advertisement

'मेरी किसी ने नहीं सुनी'

टीआई अपने बंगले पर मेरे को मारा-पीटा, गली गलौच की. मेरे प्राइवेट अंगों पर भी लात घुसे मारे. मैं रोता रहा. चिल्लाता रहा. मेरी किसी ने नहीं सुनी. युवकों के परिवार के अनुसार, युवक अभी डरे समय हुए हैं. घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. एक युवक ने तो आत्महत्या करने की भी बात कही.

ये भी पढ़ें - Holi 2025: बुंदेलखंड के 2 हजार गांवों में होली के बाद 3 दिनों तक छिपते फिरते हैं पुरुष! क्या है मान्यता?

एसपी ने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया 

इस मामले को लेकर NDTV ने देवास एसपी पुनीत गहलोत से चर्चा करने की कोशिश की, तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से मना कर दिया. इसके बाद एडिशनल एसपी जयवीर भदोरिया के पास गए. उन्होंने भी बोला मैं मीटिंग में हूं. अभी बात नहीं कर सकता. आखिर पुलिस इस पूरे मामले को लेकर कैमरे के सामने क्यों कुछ नहीं कह रही ?  

ये भी पढ़ें- MP Budget 2025 : बजट में सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट और शहरी विकास के लिए जानें कितनी रकम हुई आवंटित , इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बूम