मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने यश घनघोरिया, अभिषेक वरिष्ठ उपाध्यक्ष व देवेंद्र उपाध्यक्ष नियुक्त

Madhya Pradesh Youth Congress के नए अध्यक्ष Yash Ghanghoria बने हैं. दूसरे नंबर पर रहे Abhishek Parmar को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और Devendra Singh को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Yash Ghanghoria Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में यश घनघोरिया की नियुक्ति की गई है. अध्यक्ष पद की दौड़ में दूसरे नंबर पर रहे अभिषेक परमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और तीसरे स्थान पर रहे देवेंद्र सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. इन तीनों नेताओं का इंटरव्यू दो दिन पहले दिल्ली में हुआ था.

बता दें कि मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस (Madhya Pradesh Youth Congress) के चुनाव परिणाम 6 नवंबर 2025 की दोपहर घोषित किए गए थे. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए टॉप 3 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया.

युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पहले पायदान पर यश घनघोरिया का नाम पहले से ही चल रहा था. यश को 3 लाख 13 हजार वोट मिले थे. वहीं, अभिषेक परमार को 2 लाख 38 हजार वोट, और देवेंद्र सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था.

सबसे ज्यादा वोट लाने वाले यश घनघोरिया, कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के बेटे हैं. यश को कमलनाथ, उमंग सिंघार और मौजूदा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह का समर्थन प्राप्त था.

Advertisement