महिला क्रिकेट के सबसे बड़े मंच WPL Mega Auction 2025 शुरुआत गुरुवार को दिल्ली में हो गई. इस बड़े मंच पर मध्य प्रदेश की प्रतिभा दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही है. इस बार मध्य प्रदेश की कुल 12 महिला क्रिकेट खिलाड़ी नीलामी सूची में शामिल हैं.
मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, छतरपुर समेत अन्य कई छोटे जिलों से चुनी गईं ये खिलाड़ी अब करोड़ों की बोली की उम्मीद के साथ अपनी जगह बनाने की तैयारी में हैं. खासतौर पर छतरपुर की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़, जिन्हें वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद 50 लाख रुपए के बेस प्राइज के साथ सबसे चर्चित चेहरे के रूप में देखा जा रहा है.
WPL Auction 2025 में मध्य प्रदेश की ये 12 खिलाड़ी
1 क्रांति गौड़ (छतरपुर)-तेज गेंदबाज
बेस प्राइस: 50 लाख रुपये
वर्ल्ड कप 2025 विजेता टीम का हिस्सा और अब तक 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकीं. इस नीलामी में उन पर करोड़ों तक की बोली लगने की उम्मीद है.
2 संस्कृति गुप्ता (शहडोल)-ऑफ स्पिनर, ऑलराउंडर
बेस प्राइस: 20 लाख रुपये
पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहीं. लगातार बेहतर प्रदर्शन ने उन्हें इस ऑक्शन की चर्चित खिलाड़ियों में शामिल कर दिया है.
3 पूजा वस्त्रकार (शहडोल)-तेज गेंदबाज, ऑलराउंडर
बेस प्राइस: 30 लाख रुपये
भारतीय सीनियर टीम की प्रमुख खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार रिकार्ड. फ्रेंचाइजी की पहली पसंदों में.
4 राहिला फिरदौस (भोपाल)-विकेटकीपर-बल्लेबाज
बेस प्राइस: 10 लाख रुपये
MP महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं.
5 निकिता सिंह (भोपाल)-तेज गेंदबाज, बल्लेबाज
बेस प्राइस: 10 लाख रुपये
जूनियर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी. उनके खिलाफ बोली युद्ध देखने की संभावना है.
6 सौम्या तिवारी (भोपाल)-बल्लेबाज
बेस प्राइस: 10 लाख रुपये
जूनियर वर्ल्ड कप फाइनल में विजयी रन बनाकर सुर्खियों में आईं. भविष्य की स्टार खिलाड़ी मानी जा रही हैं.
7 अनादी तागड़े (इंदौर)-तेज गेंदबाज, ऑलराउंडर
बेस प्राइस: 10 लाख रुपये
इंडिया A की जूनियर वर्ल्ड कप टीम की स्टैंडबाय रह चुकीं, और अपनी लगातार उभरती गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है.
8 आयुषी शुक्ला (इंदौर)-लेफ्ट आर्म स्पिनर, आक्रामक बल्लेबाज
अनुभवी घरेलू क्रिकेटर, जो अपनी लाइन-लेंथ और दमदार हिटिंग के लिए जानी जाती हैं.
9 प्रियंका कौशल (इंदौर)-लेफ्ट आर्म स्पिनर, बल्लेबाज
घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से निरंतर प्रदर्शन करने वाली ऑलराउंडर. फ्रेंचाइजी उन्हें एक उपयोगी खिलाड़ी के रूप में देख सकती हैं.
10 शुचि उपाध्याय (जबलपुर)-लेफ्ट आर्म स्पिनर
घरेलू टूर्नामेंट में उनकी स्पिन गेंदबाज़ी ने कई अहम मैचों में टीम को जीत दिलाई है.
11 अनुष्का शर्मा (ग्वालियर)-ओपनर बल्लेबाज
आक्रामक ओपनर और तेज शुरुआत देने के लिए मशहूर. पावरप्ले में स्ट्राइक रेट उनका सबसे बड़ा हथियार.
12 वैष्णवी शर्मा (ग्वालियर)-गेंदबाज
जूनियर लेवल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन और निरंतर सुधार के चलते नीलामी में जगह बनाई है.
TATA WPL Auction 2025
TATA WPL की मेगा नीलामी 27 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में शाम 3:30 बजे शुरू होगी. इस साल कुल 277 खिलाड़ी नीलामी पूल में शामिल हैं, जिनमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी होंगी. टीमों के पास कुल 73 स्लॉट खाली हैं, जिसमें से 23 विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिज़र्व हैं. इस बार ऑक्शन में सोफी डिवाइन, एलिसा हीली, मेग लैनिंग, रेनुका सिंह, सोफी ऐक्लेस्टोन, अमेलिया केर, दीप्ति शर्मा और लौरा वोल्वार्ड्ट जैसी marquee खिलाड़ी चर्चा में हैं.
WPL Auction: विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर बोली, लिचफील्ड, सोफी और एमेलिया बने सबसे बड़े चेहरे
Women's Premier League (WPL) ऑक्शन में इस बार विदेशी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइज़ियों ने जमकर दांव लगाया. बोली की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर एलिसा हीली से हुई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी खिलाड़ी होने के बावजूद कोई टीम उन्हें खरीदने आगे नहीं आई.
इसके बाद मार्की खिलाड़ियों के सेट में मुकाबला रोचक हुआ और कई नामों पर तेज बोली लगी. सोफी डिवाइन को आखिरकार गुजरात ने 2 करोड़ रुपए में खरीदकर टीम में शामिल किया.
लॉरेन बेल पर RCB का भरोसा
तेज गेंदबाजों के सेट में RCB ने इंग्लैंड की लॉरेन बेल पर दांव लगाते हुए उन्हें 90 लाख रुपए में खरीदा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई पेसर डार्सी ब्राउन को खरीददार नहीं मिले. यूपी वॉरियर्स ने इस दौर में RTM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए क्रांति गौड़ को फिर से टीम में शामिल किया.
विकेटकीपर सेट में मिला मिला जुला रिस्पॉन्स
न्यूजीलैंड की इजी गेज और भारत की उमा छेत्री को कोई टीम लेने आगे नहीं आई. जबकि दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली को दिल्ली ने 30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा.
तीसरे सेट में दिल्ली सबसे एक्टिव
तीसरे सेट में सबसे ज्यादा खरीदारी दिल्ली कैपिटल्स ने की. उसने वेस्टइंडीज की शिनेल हेनरी, भारत की स्नेह राणा, और श्री चरणी को टीम में शामिल किया. उधर, यूपी ने हरलीन देओल, RCB ने राधा यादव और नदिन डी क्लर्क को अपने खेमे में जोड़ा.
लिचफील्ड की बड़ी खरीद
ऑक्शन का सबसे चर्चित नाम रहा ऑस्ट्रेलिया की ओपनर फीबी लिचफील्ड. उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी, लेकिन यूपी वॉरियर्स ने बोली बढ़ाते हुए उन्हें 1.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया. RCB भी इस रेस में थी, लेकिन बीच में हट गई.
ताजमिन ब्रिट्स अनसोल्ड
दक्षिण अफ्रीका की ओपनर ताजमिन ब्रिट्स को किसी टीम ने नहीं खरीदा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. पहले सेट में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सबसे चर्चित खिलाड़ी रहीं. उन पर 3.20 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी बोली लगी.
न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपए में खरीदा. दक्षिण अफ्रीका के लिए शानदार वर्ल्ड कप प्रदर्शन करने वाली लौरा वोल्वार्ट को उनकी बेस प्राइस 30 लाख के मुकाबले 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा गया.