बलौदाबाजार जिले के कुकुरडीह सीमेंट वर्क्स में शुक्रवार को अचानक मजदूरों का आक्रोश फूट पड़ा. बरसों से प्लांट में काम कर रहे सैकड़ों श्रमिकों ने गेट पर बैठकर हड़ताल शुरू कर दी. मजदूरों का कहना है कि प्रबंधन लगातार बोनस रोक रहा है, जबकि EL और CL जैसी मूलभूत छुट्टियों का भी भुगतान नहीं किया जा रहा.
MP Weather News: शिमला से भी ठंडा MP का हिल स्टेशन पचमढ़ी, तापमान 5.8 डिग्री, कल से और बढ़ेगी सर्दी
श्रमिकों ने आरोप लगाया कि कई साथियों को बिना कारण हटाया गया और सुरक्षा गार्डों द्वारा उनसे गाली-गलौज व धक्का-मुक्की की जा रही है. हाल ही में एक श्रमिक से मारपीट की घटना को लेकर भी मजदूरों ने विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि हटाए गए श्रमिकों की तत्काल बहाली की जाए.
Tejas Fighter Jet Crash in Dubai Airshow: वो 8 वजहें जो तेजस को बनाती हैं भारत का खास लड़ाकू विमान
विरोध देख प्रबंधन ने बलाई पुलिस
जब सैकड़ों मजदूर गेट पर जमा हो गए और काम पूरी तरह ठप हो गया, तब प्लांट प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस मौके पर पहुंची और पहले हालात समझे, फिर प्रबंधन और श्रमिक प्रतिनिधियों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत शुरू कराई.
ये भी पढ़ें...
सोनी सोढ़ी कौन, जो हिड़मा की लाश से लिपटकर रोई, शव पर क्यों डाले काले कपड़े? AAP से चुनाव लड़ा
Mohan Yadav Viral Photo: आखिर CM मोहन यादव की पुलिस और सेना की वर्दी वाली तस्वीरें सच हैं या फेक?