Award to Reward पहल: ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाएं होंगी सशक्त, अर्बन कंपनी के साथ हुई साझेदारी

Award to Reward Initiative :  ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया जा रहा है. इसको लेकर अर्बन कंपनी के साथ साझेदारी की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Award to Reward पहल: ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिलाएं होंगी सशक्त, अर्बन कंपनी के साथ हुई साझेदारी.

Women Empowerment :  महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) ने एक नई पहल शुरू की है. इसका नाम है अवार्ड टू रिवार्ड पहल. इसके तहत, सौंदर्य और देखभाल क्षेत्र में अपने कारोबार को बढ़ाने की दिशा में महिला एमएसएमई को सहायता देने के लिए एक पहल शुरू की है. माइक्रोसेव कंसल्टिंग द्वारा किए गए एक अध्ययन में 100,000 से अधिक महिला एमएसएमई वाले सौंदर्य और देखभाल, कपड़ा निर्माण, खुदरा व्यापार और खाद्य और पेय पदार्थ जैसे चार प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की गई है.

व्यवसाय को बढ़ाने में सहायता मिलेगी

अर्बन कंपनी इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रमुख हितधारकों के साथ मिलकर छोटी इकाइयों में काम करने वाली महिलाओं की पहचान करेगी और उनके व्यवसाय को बढ़ाने में सहायता करेगी. प्रक्रिया खुले आवेदन के आधार पर एक समूह के चयन के साथ शुरू होगी और एक विशिष्ट मानदंड के आधार पर दिल्ली एनसीआर से 25 महिलाओं का चयन किया जाएगा.

Advertisement

महिला उद्यमिता तंत्र होगा मजबूत

यह कार्यक्रम अपने सैलून व्यवसाय को बढ़ाने और सौंदर्य उद्योग में अधिक सफल बनने की इच्छुक महिलाओं को व्यापक प्रशिक्षण और सहायता प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगा. इसका उद्देश्य महिलाओं की अगुवाई वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत के महिला उद्यमिता तंत्र को मजबूत करना है.

Advertisement

क्या है यह पहल?

डब्ल्यूईपी ने वर्ष 2023 में अवार्ड टू रिवार्ड कार्यक्रम की शुरुआत के साथ साझेदारी को संस्थागत बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाया, जिसके तहत हितधारक महिला उद्यमियों की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने और सफलताओं का सम्मान करने के लिए एक साथ आते हैं. यह एक प्लग-एंड-प्ले फ्रेमवर्क है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- जनजातीय गौरव दिवस पर CM विष्णु देव ने इन जनजातियों को दी खुशखबरी, अब मिलेगी इतनी सम्मान निधि

खुलेंगे नए अवसर के द्वार

डब्ल्यूईपी के साथ पहले से ही 30,000 से ज़्यादा महिला उद्यमी जुड़ी हुई हैं और अर्बन कंपनी के साथ  इस अनूठी सार्वजनिक-निजी साझेदारी का उद्देश्य सौंदर्य और स्वास्थ्य क्षेत्र में महिलाओं को बढ़ावा देना है. यह सार्वजनिक-निजी साझेदारी न केवल महिलाओं को अपने व्यवसाय को स्वतंत्र रूप से प्रबंधित करने के लिए कौशल देगी. साथ ही नए अवसरों  के द्वार भी खोलेगी.

ये भी पढ़ें- पत्नी को नौकरी छोड़ने को मजबूर करना 'क्रूरता', हाईकोर्ट ने दी तलाक की मंजूरी