करवाचौथ से थाने की दहलीज पर पहुंचा दंपती का झगड़ा, साड़ी नहीं दिलाई तो शिकायत करने पहुंची

ग्वालियर के महिला थाने में पति-पत्नी के झगड़े के अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं. करवाचौथ के त्योहार से पहले पति और पत्नी में साड़ी को लेकर झगड़ा हो गया. पत्नी ने पति से साड़ी की मांग की, लेकिन पति ने मना कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gwalior Hindi News: ग्वालियर के महिला थाने में पति-पत्नी के झगड़े के अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं. करवाचौथ के त्योहार से पहले ही पति और पत्नी में झगड़ा हो गया. इसी क्रम में पति ने पत्नी को करवाचौथ से पहले साड़ी नहीं दिलाई तो दोनों में झगड़ा हो गया. मामला इतना आगे बढ़ गया कि थाने की दहलीज तक पहुंच गया. फिर पुलिस ने दोनों के बीच मामले को सुलझाया.

जब परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसलिंग शुरू हुई तो चौंका देने वाला मामला सामने आया. पता चला कि पत्नी करवाचौथ के मौके पर पति से साड़ी की डिमांड कर रही थी, लेकिन पति उसे साड़ी नहीं दिला रहा था. इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया और मारपीट हो गई.

पत्नी पुलिस की शरण में पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने काउंसलिंग शुरू कराई. पुलिस ने पति से पत्नी को साड़ी दिलाने के लिए कहा. इसके बाद पति ने थाने में ही पत्नी को साड़ी के लिए पैसे दिए और फिर पति पत्नी का झगड़ा खत्म हो गया.

ऐसा ही एक और मामला आया सामने

ऐसी तकरीबन तीन मामले आए. एक मामले में पत्नी अक्सर सूट पहना करती थी, लेकिन करवाचौथ के मौके पर उसकी इच्छा साड़ी पहनने की थी. इस दौरान पति ने यह कहते हुए पत्नी को साड़ी दिलाने से इनकार कर दिया कि वह हमेशा सूट पहनती है ऐसे में उसे साड़ी की क्या जरूरत है. इस कारण पति-पत्नी में झगड़ा शुरू हो गया और मामला महिला थाने तक पहुंचा. इस मामले में भी पुलिस ने काउंसलर के माध्यम से पति-पत्नी की काउंसलिंग कराई. पत्नी को भी यह सलाह दी कि वह सूट और साड़ी दोनों पहना करें. इसके बाद पति ने महिला को साड़ी दिलाई और झगड़ा शांत हुआ.

Advertisement

इस तरह के झगड़े देखकर पुलिस भी हैरान है. जरा जरा सी बातों पर पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता थाने की देरी तक पहुंच रहा है. हालांकि पुलिस भी रिश्ते की गंभीरता को देखते हुए कोशिश कर रही है कि पति-पत्नी का झगड़ा किसी भी कीमत पर शांत होकर दोनों का घर बस जाए.

ये भी पढ़ें- टीकमगढ़ में पिता को पानी लेने गई 5 साल की मासूम गायब, खोजने में लगी पुलिस की टीमें

Advertisement