चार बच्चों की मां ने पहले अपने आशिक को बुलाया घर, फिर पति की ऐसे करा दी हत्या, इस तरह दोनों पहुंचे सलाखों के पीछे

Wife lover Kills Husband: खंडवा में एक पति की उसकी पत्नी के आशिक ने हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और मृतक पति की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पत्नी के आशिक ने पति को मारी गोली

Murder in Khandwa: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले के पंधाना थाना से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बोरगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के बोरगांव गांव में घर में सो रहे एक युवक की शनिवार सुबह गोली मारकर हत्या 
(Husband Murder) कर दी गयी थी. घटना के बाद युवक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी का चोपड़ा निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग था, जिसमें उसका पति अड़चन था. इसके चलते दोनों ने मिलकर युवक की हत्या की साजिश रची. यही नहीं, हत्या के दौरान मृतक के घर सहित आसपास के सात घरों के दरवाजों की कुंडियां भी आरोपी ने बाहर से बंद कर दिया था. पुलिस ने मृत युवक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

शनिवार अल सुबह करीब 3:30 बजे ठेले पर फ्रूट बेचने वाले अमीन मस्जिद के पास अपने घर में परिवार के साथ सोया हुआ था. इस दौरान उसकी पत्नी के ही आशिक ने घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. वहीं, मृतक के परिजन के अनुसार, उन्हें पटाखा फूटने जैसी आवाज आने पर वे नींद से जागे. इस दौरान अमीन के कान और सर के पास से खून बह रहा था और कुछ ही दूरी पर गोली का खाली खोखा मिला. पुलिस ने इसे जब्त कर इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके आशिक दोनों को गिरफ्तार किया है.

अमीन के चार बच्चे और पत्नी शहनाज हैं. इस मामले में पुलिस को मृतक की पत्नी और उसके आशिक पर ही पहले ही हत्या की आशंका थी. पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि घटना के समय घर का दरवाजा, जो कि अंदर से बंद था, वह पत्नी शाहनाज ने खोला. जिसके बाद उसका आशिक अख्तर घर में घुसा और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें :- Khandwa Gangrape: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा खंडवा गैंगरेप मामला, अपराधियों के लिए सजा-ए-मौत की मांग करेगी पुलिस

Advertisement

पत्नी ने भी कबुल किया

जांच में मृतक की पत्नी के प्रेम प्रसंग की बात सामने आने पर पुलिस ने शहनाज से पूछताछ शुरू की. इसमें उसने अपने प्रेमी संग मिलकर इस घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया. पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपी, मृतक की पत्नी शहनाज और उसके प्रेमी अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें :- Temple Land: प्लॉट काटकर बेच दी करोड़ों की मंदिर की जमीन, हकीकत सामने आई तो पांवों तले खिसकी 'जमीन'

Advertisement
Topics mentioned in this article