MP Crime News In Hindi: मध्य प्रदेश के छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र में ग्राम भियांताल में हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें, बीते 2 अगस्त को तीन लोगों ने बुजुर्ग की हत्या की थी. पुलिस को बीते दिन ग्राम भियांताल थाना बमीठा में पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग पर गोली चलाने की सूचना प्राप्त हुई थी. घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया था, जहां चिकित्सक द्वारा मृत्यु की पुष्टि कर दी गई थी.
बमीठा थाना पुलिस हो गई थी एक्टिव
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए गए. मृतक के परिजनों, साक्षियों के कथनों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट एकत्रित करके साक्ष्यों के आधार पर मृतक बट्टू यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद हत्या का अपराध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 3(5) व आयुध अधिनियम की धारा 25/27 के अंतर्गत थाना बमीठा में पंजीबद्ध किया गया.
यहां की जा रही थी छापेमारी
हत्या की घटना करने वाले आरोपियों की तलाश थाना बमीठा पुलिस द्वारा हर संभावित स्थानों में की जा रही थी. थाना बमीठा पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों आरोपी सियाराम यादव उर्फ सीता, राम सेवक यादव उर्फ सिल्ला और चंद्रभान यादव निवासी ग्राम भियांताल को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया.
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश बॉर्डर पर मिलीं ग्वालियर बीएसएफ अकादमी से लापता हुई 2 BSF महिला इंस्ट्रक्टर, पूछताछ जारी
सामने आई ये वजह
पूछताछ पर हत्या की घटना को स्वीकार किया. आरोपियों ने हत्या का कारण पुरानी रंजिश को बताया है. अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार कट्टा और तीन खाली खोखा कारतूस जब्त किए गए. अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा. इस मामले पर पुलिस की विवेचना जारी है.
ये भी पढ़ें- Olympics में मेडल जीतने के बाद मनु भाकर का स्पेशल इंटरव्यू, कहा-मेरे लिए पदक जीतना सबसे जरूरी