कौन है खूंखार डकैत योगेंद्र गुर्जर, जिसके पीछे पड़ गईं दो महिला IPS अधिकारी

ग्वालियर (Gwalior News): चंबल (Chambal Beehad) के बीहड़ों में पुलिस ने Anti Dacoit Operation शुरू किया है. IPS अनु बेनीवाल (Anu Beniwal) और IPS विदिता डागर (Vidita Dagar) के नेतृत्व में पुलिस डकैत योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी (Dacoit Yogendra Gurjar Yogi) की तलाश में जुटी है. यह वही अपराधी है जिसने गर्भवती अंजू गुर्जर (Anju Gurjar) का किडनैप (Kidnap Case) किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में आतंक का पर्याय बनता जा रहा खूंखार डकैत योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी (Dacoit Yogendra Gurjar alias Yogi) इन दिनों खुद दहशत में है. उसके पीछे अब मध्य प्रदेश पुलिस की दो काबिल महिला आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल (IPS Anu Beniwal) और विदिता डागर (IPS Vidita Dagar) पड़ गई हैं, जो चंबल के जंगलों में उतरकर डकैत योगी की तलाश कर रही हैं. 

डकैत योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी के ग्वालियर-मुरैना सीमा से लगते चंबल बीहड़ (Chambal Beehad) इलाके में छिपे होने की आशंका है. शनिवार को ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह यादव के नेतृत्व में ASP विदिता डागर, ASP अनु बेनीवाल और 50 से अधिक पुलिस जवानों ने एंटी-डकैत ऑपरेशन (Anti-Dacoit Operation) चलाया. हालांकि पुलिस को अभी तक योगी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिल पाई है.

यह भी पढ़ें- डकैत 'योगी' की तलाश में चंबल बीहड़ में उतरीं 2 'लेडी सिंघम', कौन हैं IPS विदिता डागर-अनु बेनीवाल?

ग्वालियर पुलिस ने योगी की तलाश में मध्‍य प्रदेश के चंबल इलाके मुरैना, बानमौर, पुरानी छावनी और तिघरा क्षेत्र में कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन डकैत योगी फरार रहा. पुलिस ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति योगी की मदद करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गर्भवती अंजू गुर्जर का अपहरण कर ले गया था डकैत योगी

डकैत योगेंद्र सिंह गुर्जर उर्फ योगी की खतरनाक प्रवृत्ति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गुर्जा गांव से गर्भवती अंजू गुर्जर (Pregnant Anju Gurjar) का अपहरण (Kidnap Case) कर लिया था. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लंका जंगल से अंजू को योगी के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया था.

Advertisement

डकैत योगी ने क्यों किया अंजू का अपहरण?

सूत्रों के अनुसार, 11 माह पहले डकैत योगेंद्र सिंह गुर्जर उर्फ योगी की शादी श्योपुर निवासी रीना उर्फ अंजू गुर्जर से होने वाली थी, लेकिन योगी के अपराधी होने की जानकारी मिलने पर अंजू के परिवारवालों ने अंतिम समय में रिश्ता तोड़ दिया. बाद में अंजू की शादी गुर्जा गांव के बृजलाल गुर्जर के बेटे गिर्राज गुर्जर से कर दी गई. शादी के बाद जब अंजू गर्भवती हुई, तो योगी ने बदला लेने के लिए उसका अपहरण कर लिया.

डकैत योगेंद्र गुर्जर की गैंग में कौन-कौन शामिल?

योगी उर्फ योगेंद्र सिंह गुर्जर की गैंग में बिज्जे गुर्जर, सत्यवीर गुर्जर, कल्ली गुर्जर, भौती गुर्जर, डीपी गुर्जर, तहसीला गुर्जर, अंके गुर्जर, शेरू गुर्जर, रामलखन गुर्जर, रवि गुर्जर और प्रदीप गुर्जर शामिल हैं. इन्हीं लोगों ने 7 अक्टूबर 2025 की रात बिना नंबर की कार और मोटरसाइकिलों से गांव गुर्जा पहुंचकर अंजू का अपहरण किया था. योगी मध्‍य प्रदेश के मुरैन व श‍िवपुरी का कुख्‍यात डकैत है. इसके ख‍िलाफ कई मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-  इंदौर की बहू बनेंगी स्मृति मंधाना, शादी से पहले ससुराल में खेलेंगी मैच, कौन हैं मंगेतर पलाश मुच्छल?

Advertisement
Topics mentioned in this article