एमपी के नन्हे बॉक्सर का जलवा देख चौंक जाएंगे आप? गोवा में होगा चौथी क्लास के उमर का अहम मुकाबला

little Boxer Mohammed Omar : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का नन्हा बॉक्सर एक बार फिर से चर्चा में आ गया. बता दें, जिला और प्रदेश स्तर पर खिताब जीतने के बाद अब चौथी क्लास में पढ़ने वाले मोहम्मद उमर मनिहार का गोवा में अहम मुकाबला होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

लिटिल बॉक्सर मोहम्मद उमर मनिहार.

Burhanpur little Boxer Mohammed Omar : नन्हा बॉक्सर...हां ठीक ही सुना आपने. ये नन्हा बॉक्सर है मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का. जिले समेत अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस नन्हे बॉक्सर की चर्चा हो रही है. क्योंकि इसने महज आठ साल की उम्र में ही अपनी बॉक्सिंग का जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है. 

बुरहानपुर जिले के लिए ऐसी प्रतिभा का उभरकर सामने आना एक अच्छी खबर है. बता दें, लिटिल बॉक्सर मोहम्मद उमर मनिहार चौथी क्लास के छात्र हैं. बचपन से ही उमर ने मुक्केबाजी में अपना करियर बनाने की सोची है. इस दौरान कई जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगितओं में ये अब तक प्रतिभाग कर चुके हैं. 

Advertisement

उमर के पिता एक स्पोर्ट पर्सन हैं

मध्यमवर्गीय परिवार में उमर का जन्म हुआ है, उमर के पिता सद्दाम मनिहार खुद एक स्पोर्ट पर्सन हैं. वो उमर को अक्सर बॉक्सिंग खेल के लिए काफी प्रोत्साहित करते रहते हैं. उसे बॉक्सिंग के गुर सिखाते रहते हैं. जरूरी टिप्स देते हैं.  सद्दाम मनिहार ने जानकारी दी कि उमर महाराष्ट्र के भिवंडी, मप्र के धार में अपनी आयु और वजन वर्ग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. स्टेट चैंपियनशिप का खिताब हासिल कर चुके हैं.

Advertisement

यहां गोल्ड मेडल का खिताब जीता था

इसी तरह नेशनल आर्म बॉक्सिंग इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, महाराष्ट्र के नासिक और मुंबई में हाल ही में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल का खिताब जीता है. उन्होंने बताया मोहम्मद उमर का अगला पड़ाव गोवा में ऑर्म बॉक्सिंग इंडिया द्वारा आयोजित साउथ एशियन चैंपियनशिप है. यह बॉक्सिंग प्रतियोगिता 9 और 10 मई को आयोजित होगी. यदि यहां उमर जीत दर्ज करते हैं, तो उनका मुकाबला इंटरनेशनल लेवल पर होगा. साथ ही उन्हें साल 2026 में थाईलैंड में आयोजित प्रतिस्पर्धा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Advertisement

सामाजिक संगठनों की तारीफ

बुरहानपुर के सामाजिक संगठनों ने उमर के इस खेल कौशल की तारीफ की. उमर को इस खेल में आगे बढ़ने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया. वहीं, लोगों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों से उमर जैसी बाल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए मदद करने को कहा है. अभी तक उमर जिले का इकलौता ऐसा नन्हा बॉक्सर है. 

ये भी पढ़ें- Hi-tech court : सीएम मोहन ने दिया रीवा को अहम तोहफा, MP के पहले 'हाईटेक कोर्ट' का किया लोकार्पण

ये भी पढ़ें-  नौगांव सिविल अस्पताल की बत्ती गुल, अंधेरे में डूबा इमरजेंसी वार्ड, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इलाज करते दिखे डॉक्टर