MP News: नर्मदापुरम आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में एक नाम चार्जशीट में सामने आया प्यारेलाल केवट का. प्यारेलाल केवट वो शख्स है जो सौरभ शर्मा की इनोवा कार जिसमें 52 किलो सोना और 11 करोड़ नगद थे उस को एक फार्म हाउस तक लेकर गया, लेकिन इस घटना के बाद से वह लापता है. जांच एजेंसियां प्यारेलाल की तलाश में है लेकिन प्यारेलाल का अब तक चार महीने बाद भी कोई सुराग जांच एजेंसियों को नही मिला. प्यारेलाल सौरभ शर्मा का ड्राइवर था.
सौरभ शर्मा का बेहद करीबी प्यारेलाल वैसे तो भोपाल में अपनी पत्नी और दो बेटियां के साथ रहता था. मूलत: वह नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील के तिघडा गांव का रहने वाला था. प्यारेलाल के दो भाई और हैं एक उमाकांत और एक रमाकांत. प्यारेलाल का एक भाई भोपाल में कहीं नौकरी करता है और छोटा भाई सोहागपुर में एक दुकान में काम करता है.
एनडीटीवी की टीम पहुंची प्यारेलाल के गांव
एनडीटीवी की टीम प्यारेलाल की तलाश में तिघड़ा गांव पहुंची. इस गांव में प्यारेलाल के बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं. प्यारे लाल का बचपन यहीं बीता है. वह नौकरी की तलाश में भोपाल गया तो वहीं का होकर रह गया. प्यारेलाल के पिता मगधू केवट को गांव में थोड़ा बहुत काम मिलता है उसी से वे घर चलाते हैं. मगधू बताते हैं कि दस साल पहले गांव से भोपाल गया था. प्यारेलाल किसी गार्डन में काम करने की बात कहता था. सौरभ शर्मा के यहां काम करने की उन्हें जानकारी नहीं है. मगधू बताते हैं कि प्यारेलाल की तलाश में पुलिस भी आई पर वो एक साल से गांव ही नही आया.
क्या बोलीं प्यारेलाल की मां?
प्यारेलाल की मां येसा बाई कहती हैं कि बेटे की चिंता होती है. बेटे की तलाश में भोपाल से भी लोग पूछने आए थे लेकिन उसका कोई पता नहीं कहां है वो. प्यारेलाल एक साल पहले गांव अपने छोटे भाई की शादी में आया था तब से आया ही नहीं. प्यारेलाल की पत्नी और बच्चों का भी पता नही चला. प्यारेलाल की मां से जब सौरभ शर्मा केस के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि उन्हे इसकी जानकारी नहीं है. वहीं प्यारेलाल के मामा भी चिंतित है कि प्यारेलाल कहां है.