Ratlam News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम शहर तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शिकायतकर्ता ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर शिकायती आवेदन चस्पा कर दिए. शिकायती आवेदन में रतलाम कलेक्टर और शहर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पोस्टर लगाने की सूचना जैसे ही कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों को लगी, तो तत्काल लगे हुए पोस्टर को हटवाया गया.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh : कांकेर में खुला नया पुस्तकालय, छात्र फ्री में पढ़ सकेंगे दुनिया भर की किताबें
शिकायतकर्ता ने लगाए ये आरोप
शिकायतकर्ता नंदकिशोर का आरोप है कि सरकारी जमीन को तहसीलदार ने बिकवा दिया. साथ ही, वह भ्रष्टाचार में लिप्त होकर उसने पद का दुरुपयोग किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार द्वारा थाना स्टेशन रोड पहुंच कर आरोपी के खिलाफ संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें :- Cement Factory Gas Leak: जहरीले गैस की चपेट में आए 38 मासूम, लोगों के विरोध के बाद प्रशासन ने लिया तुरंत एक्शन