तेरा तुझको अर्पण… जब MP के मंत्री ने कार्यकर्ताओं में बांटे अपने सभी गिफ्ट, सोना-चांदी भी दिया

मध्य प्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं को उपहार बांटकर एक अनोखा उदाहरण पेश किया है. उन्हें विभिन्न अवसरों पर मिले उपहारों को उन्होंने लकी ड्रॉ के माध्यम से कार्यकर्ताओं में बांट दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राजनीति में अक्सर देखा जाता है कि सम्मान, उपहार और भेंट सामग्री को व्यक्तिगत उपलब्धि माना जाता है. लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने इस परंपरा को तोड़ते हुए ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

22 दिसंबर को उदयपुरा विधानसभा के बरेली में आयोजित अटल स्मृति पर्व कार्यक्रम के इस वीडियो में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल मंच से अपने विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को वे सभी उपहार सौंपते नजर आ रहे हैं, जो उन्हें विधायक और मंत्री के रूप में विभिन्न अवसरों पर मिले थे.

इन उपहारों में सोने-चांदी के आभूषण, बहुमूल्य सिक्के, अष्टधातु की प्रतिमाएं, महंगे शॉल, चांदी जड़ित श्रीफल, पेंटिंग्स और स्मृति चिह्न शामिल थे. इनमें ऐसी वस्तुएं जिन्हें लोग जीवनभर सहेजकर रखते हैं. लेकिन मंत्री पटेल ने बिना किसी मोह के, इन्हें लकी ड्रॉ के माध्यम से अपने समर्पित भाजपा कार्यकर्ताओं में बांट दिया.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि “तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा…” उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर का दिन उनके जीवन के सबसे भावुक दिनों में से एक रहा. उदयपुरा विधानसभा के वे कार्यकर्ता, जिनकी निष्ठा, परिश्रम और अथक तपस्या ने उन्हें विधायक बनाया और आज राज्यमंत्री के दायित्व तक पहुंचाया, वही उनके सार्वजनिक जीवन की वास्तविक पूंजी हैं.

उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में जनता द्वारा मिले ये उपहार केवल वस्तुएं नहीं, बल्कि जनविश्वास, प्रेम और भावनाओं के प्रतीक हैं. यदि इन उपहारों का कोई सच्चा अधिकारी है तो वही कार्यकर्ता हैं जिन्होंने अपने परिश्रम से उदयपुरा विधानसभा में भाजपा को जीत दिलाई.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान बूथ अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और समर्पित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में जब ये उपहार उनके हाथों में पहुंचे तो उनके चेहरों पर जो गर्व और खुशी झलकी, वही पल मेरे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार बन गया. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग खुलकर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की प्रशंसा कर रहे हैं.