Wheat MSP: यहां गेहूं किसानों को MSP के साथ मिल रहा है बोनस का तोहफा, अन्नदाताओं के खिले चेहरे

Wheat MSP in Madhya Pradesh: इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य पिछले वर्ष से ज्यादा है. गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपये के साथ राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस के रूप में दिए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Wheat MSP in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के किसान गेहूं खरीदी केंद्रों पर इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के साथ बोनस पाकर खुश हैं. 15 मार्च 2025 से ई-उपार्जन के जरिए किसान अपनी मेहनत की उपज बजड ही से बेच रहे हैं. खास बात ये है कि इस बार सरकार द्वारा गेहूं किसानों को प्रति क्विंटल 175 रुपये का अतिरिक्त बोनस भी दिया जा रहा है.

लिहाजा, नीमच जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों पर खरीदी प्रारंभ होने के साथ ही किसानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिले के जावद कृषि मंडी परिसर में स्थित विपणन सहकारी संस्था मर्यादित उपार्जन केंद्र पर अभी तक लगभग 300 किसानों ने ई-उपार्जन के माध्यम से पंजीयन कर अपनी उपज बेची है.

Advertisement

किसानों के लिए की गई है खास व्यवस्था

इस बार गेहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई है. किसानों के लिए पीने का पानी, बैठने की उचित व्यवस्था सहित जल्द से तौल करने और वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है. जावद के इस केंद्र पर अभी तक 1,006.50 क्विंटल गेहूं खरीद हो चुकी है.

Advertisement

2,600 रुपये प्रति क्विंटल मिल रही है कीमत

खास बात यह है कि इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य पिछले वर्ष से ज्यादा है. गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,425 रुपये के साथ राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त बोनस के रूप में दिए जा रहे हैं. केसरपुरा के किसान लोकेश धाकड़ ने आईएएनएस को बताया कि इस बार 2,425 रुपये गेहूं के समर्थन मूल्य के साथ 175 रुपये बोनस दिया गया है. उपार्जन केंद्र पर पीने के पानी की सुविधा वगैरह सब बढ़िया है, दूसरी सब व्यवस्थाएं भी ठीक हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार भाव अच्छा मिल रहा है. इस बार अभी मार्केट में इसी माल के भाव 2,200 रुपये से 2,400 रुपये चल रहा है, हमें यहां बोनस सहित 2,600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव अच्छा काम कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- CBI अफसर बाहर से बैग लेकर भूपेश बघेल के घर पहुंचे, कांग्रेसियों के विरोध के बीच बिना चेक कराए चले गए अंदर

मार्केटिंग सोसायटी जावद के प्रबंधक राकेश जैन ने बताया कि वर्तमान में हमारे यहां समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य चल रहा है. अभी हमारे यहां लगभग 300 किसानों के पंजीयन हो चुके हैं. 1,000 क्विंटल गेहूं खरीदी मंगलवार तक जा चुकी है. इस बार किसानों को पिछले वर्ष के 2,275 रुपये के मुकाबले लगभग सवा तीन सौ रुपये ज्यादा मिल रहे हैं. इस बार 2,600 रुपये मिल रहे हैं, जिसमें 175 रुपये राज्य शासन के बोनस के रूप में दिया जा रहा है. अतिरिक्त बोनस से किसानों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- CBI Raid: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास समेत 17 ठिकानों पर सीबीआई के छापे, रायपुर व भिलाई में हो रही है छापेमारी

Topics mentioned in this article