Welcome 2026: हनुवंतिया जल महोत्सव; नर्मदा की लहरों पर नववर्ष का जश्न, लग्जरी टेंट वाटर स्पोर्ट्स का रोमांच 

New Year Celebration in MP: 31 दिसंबर की शाम को हनुवंतिया में नववर्ष का स्वागत भव्य तरीके से किया जाएगा. इस दौरानडीजे नाइट, एलईडी वाटर डांस शो और आकर्षक आतिशबाजी देखने को मिलेगा

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

New Year 2026: नए साल के आगमन को उल्लास, आनंद और अविस्मरणीय अनुभवों के साथ मनाने के लिए मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ईज़ माय ट्रिप डॉट कॉम (EaseMyTrip.com) के सहयोग से प्रदेश के प्रसिद्ध जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया में नववर्ष का भव्य स्वागत किया जा रहा है. ‘एक्वा सेरेनेड इन हनुवंतिया' की संकल्पना के साथ जल-थीम आधारित न्यू ईयर फेस्टिवल 30 दिसंबर से प्रारंभ होगा. नर्मदा बैकवॉटर के सुरम्य वातावरण में आयोजित यह महोत्सव जल, प्रकृति, संगीत, संस्कृति और रोमांच का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा.

अपर प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने कहा कि हनुवंतिया आज मध्य प्रदेश के जल पर्यटन की विशिष्ट पहचान बन चुका है. ‘एक्वा सेरेनेड' जैसी नववर्ष थीम के माध्यम से पर्यटकों को केवल महोत्सव ही नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ा एक शांत, सुरक्षित और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया जा रहा है. डॉ. बेडेकर ने कहा कि यह आयोजन राज्य को देश के अग्रणी वाटर टूरिज्म डेस्टिनेशनों में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

पर्यटकों के लिए विशेष वॉटरफ्रंट टेंट्स 

नर्मदा बैकवॉटर के मनोहारी तट पर इस अवसर के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए वॉटरफ्रंट टेंट्स पर्यटकों को प्रकृति के बीच एक आरामदायक और विशिष्ट अनुभव प्रदान करेंगे. समुद्री और एक्वा-थीम आधारित सजावट, नीले रंगों की छटा और झिलमिलाती रोशनी पूरे क्षेत्र को महोत्सव के वातावरण में बदल देंगी. दिन और रात दोनों समय यह सजावट हनुवंतिया को एक जीवंत और आकर्षक जल-महोत्सव स्थल के रूप में प्रस्तुत करेगी, जहां शांति और आनंद एक साथ महसूस होंगे.

न्यू ईयर ईव का भव्य उत्सव

31 दिसंबर की शाम को हनुवंतिया में नववर्ष का स्वागत अत्यंत भव्य और उत्साहपूर्ण ढंग से किया जाएगा. इस अवसर पर आयोजित विशेष गाला नाइट में डीजे नाइट, एलईडी वाटर डांस शो और आकर्षक आतिशबाज़ी कार्यक्रम महोत्सव को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे. मिडनाइट फेस्टिव बुफे के साथ नए साल का स्वागत संगीत, रोशनी और उल्लास के बीच किया जाएगा, जो पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन जाएगा.

Advertisement

रोमांच, प्रकृति और संस्कृति का संगम

हनुवंतिया न्यू ईयर फेस्टिवल में केवल महोत्सव ही नहीं, बल्कि अनुभवों की विविधता भी देखने को मिलेगी. कयाकिंग, बोटिंग और साइक्लिंग जैसी जल और साहसिक गतिविधियां रोमांच पसंद पर्यटकों को आकर्षित करेंगी, वहीं योग सत्र और नेचर वॉक प्रकृति की गोद में मानसिक शांति का अनुभव कराएंगे. लोक संगीत संध्या, आर्ट एवं क्राफ्ट वर्कशॉप और बार्बेक्यू डिनर जैसे आयोजन सांस्कृतिक रंगों के साथ महोत्सवको और समृद्ध बनाएंगे.

स्थानीय स्वाद, कला और फेस्टिवल मार्केट

फेस्टिवल के दौरान परोसे जाने वाले व्यंजन स्थानीय और जैविक कृषि उत्पादों से तैयार किए जाएंगे, जिससे पर्यटक मध्य प्रदेश का पारंपरिक स्वाद चख सकेंगे. इसके साथ ही ट्राइबल आर्ट, वाटर-थीम क्राफ्ट्स और विशिष्ट स्मृति-चिह्नों से सजा फेस्टिवल मार्केट पर्यटकों को स्थानीय शिल्प और कला से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा. यह बाजार न केवल खरीदारी का माध्यम होगा, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा.

Advertisement

पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान

हनुवंतिया में आयोजित इस नववर्षीय जल-महोत्सव के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती, आधुनिक वाटर सेफ्टी उपकरण, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा और 24×7 गेस्ट सपोर्ट के साथ सुव्यवस्थित और नियंत्रित प्रवेश व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. पर्यटक अपनी सुविधा अनुसार विभिन्न पैकेज विकल्पों में से चयन कर बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग एवं विस्तृत जानकारी के लिए मोबाइल क्रमांक +91 78349 85081 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Success Story: बाधाएं भी नहीं रोक पाई सपनों की उड़ान! कपड़ों की दुकान से MPCA के महासचिव बनने तक... जानें अमन की इंस्पायरिंग जर्नी

Advertisement
Topics mentioned in this article