MP-Chhattisgarh Weather: बारिश-ओले का दौर खत्म, जानें कैसा रहेगा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल?

MP-Chhattisgarh Weather Update: दिन में चल रही तेज हवाओं के चलते मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में यहां जानते हैं कि आज कैसा रहेगा मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आंधी, ओले और बारिश (Rain) का दौर खत्म होने के बाद सोमवार और मंगलवार को मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में दिन-रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. रात में पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) भी एक्टिव हो रहा है. दरअसल, दिन में चल रही तेज हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, बीते दिन तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की कमी हुई है, जिससे प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. बता दें कि पमचढ़ी में पारा में 0.6 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि ग्वालियर में रात के तापमान में 4.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. 

बीते दिन ऐसा रहा इन जिलों का हाल

मंगलवार, 6 मार्च को प्रदेश का सबसे ठंड इलाका शाजापुर जिले के गिरवर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं छतरपुर के बिजावर में पारा 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पचमढ़ी और राजगढ़ में 8.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 मार्च तक मौसम का मिजाज ठंडा ही बना रहेगा. वहीं बुधवार, 6 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 10 मार्च तक रहने की संभावना है. 20 मार्च के बाद प्रदेश में गर्मी का एहसास होने लगेगा, जबकि मार्च के आखिरी सप्ताह तक पारा 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है. हालांकि आने वाले दिनों में एक बार फिर मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के आसार हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में बूंदाबांदी के आसार

छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बादल छाए रहेंगे. वहीं सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं. हालांकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

Advertisement

ये भी पढ़े: Petrol-Diesel Price: मध्य प्रदेश में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें- क्या है छत्तीसगढ़ में आज का भाव