Weather: MP में लू के साथ आंधी-बारिश ! 38 जिलों में बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट, यहां जानिए अपने जिले में मौसम का हाल

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में आज राहत की बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, एमपी के 38 जिलों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि 7 जिलों में लू का असर देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP Heatwaves and Rain Alert: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट.

Madhya Pradesh Storm & Rain Alert: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों मौसम का दो रंग देखने को मिल रहा है. दरअसल, प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू (Heatwaves) तो कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश (Storm and Rain) हो रही है. शनिवार को भी कई जिलों में मौसम बदला रहा. इन इलाकों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई. इस बीच मौसम विभाग ने रविवार, 18 मई के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. 

मध्य प्रदेश के 7 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 38 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.

मध्य प्रदेश के इन जिलों में हुई बारिश 

शनिवार को इंदौर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. भोपाल में भी कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. छतरपुर में भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. इसके अलावा प्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली में आंधी-तूफान ने तबाही मचाई. साथ ही हल्की बारिश भी हुई. इधर, बैतूल में भी एक घंटे तक तेज बारिश हुई. 

मध्य प्रदेश में कहीं लू तो कहीं बारिश... IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, छतरपुर, निवाड़ी, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़ में लू का अलर्ट है. वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, गुना, अशोकनगर, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, बड़वानी, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, शहडोल और सिंगरौली में तेज आंधी के साथ बारिश का की संभावना जताई गई है. 

ये भी पढ़े:GT vs DC: गुजरात vs दिल्ली के बीच रोमांचक मुकाबला, यहां जानें अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, Live स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड

Advertisement

ये भी पढ़े: Jyotiraditya Scindia Sports Look: बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते दिखे सिंधिया, मैदान पर जमकर लगाए चौके-छक्के, देखें वीडियो

Topics mentioned in this article