Thunderstorm-Rain-Hailstorm MP: मध्य प्रदेश में इन दिनों लू के साथ आंधी-ओले और बारिश हो रही है. शुक्रवार को गुना-रतलाम और उमरिया में तेज आंधी के साथ तेज बारिश हुई. इसके साथ ओले भी गिरे. इसके साथ 15 जिलों में झमाझम बारिश हुई. हालांकि कई शहरों में भीषण गर्मी भी रहीं. प्रदेश में दो रंगा मौसम के बीच आईएमडी ने शनिवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के 47 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.
आज मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, शिनवार, 24 मई को मध्य प्रदेश के छतरपुर, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, श्योपुर,टीकमगढ़ मुरैना और निवाड़ी में मौसम साफ रह सकता है.
गुना में ओलावृष्टि.
MP के इन जिलों में तेज आंधी के साथ होगी बारिश
आज एमपी के उज्जैन, देवास, बड़वानी, रतलाम, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, हरदा, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला, सीधी और सिंगरौली में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से तेज आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है.
इधर, राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रायसेन, सागर, भिंड, दतिया, राजगढ़, विदिशा, सीहोर,उमरिया, डिंडौरी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा, नरसिंहपुर, धार, झाबुआ, दमोह, कटनी, मऊगंज और अलीराजपुर में आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
कहीं तापमान में गिरावट तो कहीं पारा 41 डिग्री के पार पहुंचा
आंधी-बारिश की वजह से इन इलाकों में तापमान में गिरावट आई. हालांकि कई शहरों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार रहा.
मध्य प्रदेश में तेज आंधी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिवपुरी के बदरवास में ओलावृष्टि और तेज आंधी तूफान के चलते कई पेड़ धराशाई हो गए. कई कच्चे मकान की छत उड़ गई.
गुना में भी तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई. साथ ही ओले गिरे. यहां करीब करीब आधे घंटे तक बारिश हुई. रतलाम में भी बीते दिन ओलावृष्टि हुई. इसके अलावा छिंदवाड़ा, सिंगरौली,जबलपुर, उमरिया, डिंडौरी, मंडला, शहडोल, कटनी, सागर, पन्ना, सतना, रीवा, अनूपपुर, सीधी और रायसेन में भी तेज आंधी के साथ बारिश देखने को मिला.