Weather Update: MP में सर्दी का दौर जारी, इतने दिनों के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट, यहां जानिए अपने इलाके का हाल

Madhya Pradesh Weather Update: पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से लगातार मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ रही है. वहीं 22 नवंबर से देश के दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है. हालांकि इससे पहले प्रदेश में अगले 2 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बीते 15 दिनों से सर्दी का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर जिले में कोल्ड वेव रहने की संभावना है. यहां अगले 2 दिन भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट

पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से लगातार मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ रही है. वहीं 22 नवंबर से देश के दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है. इससे पहले प्रदेश में अगले 2 दिन तक शीतलहर का अलर्ट है. 

8 डिग्री से नीचे गिरा इन शहरों का तापमान

बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल समेत 12 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. राजगढ़ में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. यहां 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा पचमढ़ी में तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं शाजापुर में तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, छतरपुर के नौगांव में तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस, खंडवा में तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस, नरसिंहपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस, खरगोन-उमरिया में 9 डिग्री सेल्सियस और रायसेन में पारा 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अगर प्रदेश की बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस, राजधानी भोपाल में तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में तापमान 10.5 डिग्री  सेल्सियस, ग्वालियर में तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बुरहानपुर वासियों के लिए खुशखबरी, मोहन सरकार ने दी दो 'नगर वन' की मंजूरी, शहरों में बढ़ेगी हरियाली

ये भी पढ़ें:

Topics mentioned in this article