Madhya Pradesh Weather Report : पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड के बाद मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में गुरुवार को मौसम (MP Weather) के तेवर थोड़े बदल गए है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हवा का रुख बदल कर उत्तर-पूर्वी हो गया है. कुछ दिनों पहले तक उत्तर से सीधी बर्फीली हवा आ रही थी, जिसकी वजह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड (Cold) का दौर शुरू हो चुका था. लेकिन एक नई मौसम प्रणाली (New Weather System) सक्रिय हो गई जिसकी वजह से मौसम (Weather Change) का रुख बदला है. इससे दिन और रात के तापमान में भी थोड़ा इजाफा (Day and Night Temperatures Increased) हुआ.
मौसम विभाग का क्या कहना है?
मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया कि अगले दो-तीन दिन कड़ाके की ठंड से ऐसी ही राहत मिलने के अनुमान हैं, उसके बाद तेज ठंड का एक और दौर आ सकता है. गुरुवार को दिन का तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया, दिन में बादल भी छाए थे. वहीं रात का तापमान 10.1 डिग्री दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में खंडवा (इंदौर), खरगोन (इंदौर), मलांजखंड (जबलपुर) में ठंडी हवाओं के वजह से दिन में काफी ठंडक थी.
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
मौसम के बदलाव आने की वजह से उसका असर आम जनता पर भी दिख रहा है. कभी कड़ाके की ठंड तो कभी बादल छाने की वजह से तापमान में लगातार कमी और बढ़ोत्तरी हो रही है. इसकी वजह से लोगों की तबीयत खराब हो रही है और मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. डॉक्टर्स का कहना है कि दिसंबर और जनवरी के महीनों में मौसम इसी तरह से रहता है और इसमें सर्दी (Cold), खांसी (Cough), बुखार (Fever), निमोनिया (Pneumonia) जैसे बीमारी आपको जकड़ लेती है. इन सभी बीमारियों के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ गई है.
पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान
पिछली 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) की बात की जाए तो 26.9 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 6.3 डिग्री सेल्सियस बिजावर में दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : साहित्य, कला और संस्कृति के महोत्सव 'विश्वरंग' 2023 का हुआ शुभारंभ, मालवी लोक संगीत की बिखरी छटा