मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज बारिश का (Heavy rain in MP) दौर जारी है. इस दौरान आंधी के साथ-साथ चमक और बिजली भी गिर रही है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार, 8 जुलाई को बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी (Lightning safety tips) किया गया. दरअसल, प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार की सुबह करीब डेढ़ घंटे बारिश हुई. हालांकि इससे पहले रविवार को पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहा. इस दौरान सिवनी में ढाई इंच पानी गिरा, जबकि सतना में 1.7 इंच और खजुराहो में 1.3 इंच बारिश हुई. इसके अलावा जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, मलाजखंड, नौगांव, बैतूल, गुना, धार और खरगोन समेत कई जिलों में बारिश हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में इन दिनों दो सिस्टम एक्टिव हैं. नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है. वहीं एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, जिसके चलते प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है.
आज मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राजगढ़, सिवनी, खरगोन, टीकमगढ़, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बुरहानपुर, शाजापुर, अशोकनगर, गुना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, निवाड़ी में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
पचमढ़ी का पारा 20 डिग्री के करीब पहुंचा
मध्य प्रदेश के सिवनी में न्यूनतम तापमान 23.4 और अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि पचमढ़ी में अधिकतम 27.2 और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रिक़र्ड किया गया. इसके अलावा मलाजखंड में तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 22.7 डिग्री सेल्सियस रहा. खंडवा में अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
MP के इन जिलों का रहा ऐसा हाल
सतना का तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस, नर्मदापुरम का तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस, गुना का 33.7 डिग्री सेल्सियस, रायसेन का तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस, भोपाल का तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर का तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस, रतलाम का तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस, उमरिया का तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस, सागर का तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस, रीवा का तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश के साथ-साथ आसमानी बिजली भी गिर रही है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में यहां जानते हैं कि अगर आसमान से बिजली गिरे तो खूद को कैसे (Lightning safety tips) बचाव करें. दरअसल, कई बार आप घर से बाहर होते और इसी बीच मौसम खराब होने लगता है और आकाशीय बिजली गिरने लगता है. ऐसे में दूर-दूर तक सिर छिपाने के लिए कोई घर नहीं होता है. ऐसे में आप इस उपाय को कर अपनी जान बचा सकते हैं.
आसमान से बिजली गिरे तो क्या करें? कैसे करें खूद की बचाव
1. सबसे पहले तो पेड़, बिजली, टेलीफोन के खंभे या पानी से दूर हो जाएं.
2. उसके बाद जमीन पर अपने पैरों को एक साथ जोड़कर नीचे बैठ जाएंं.
3. अपने सिर को नीचे झुकाकर अपनी छाती से चिपका लें.
4. दोनों हाथों को अपने घुटनों पर रखकर कान बंद कर लें.
5. बैठते वक्त एड़ियां मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़े: आदिवासी बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी: अब 18 लोकल भाषाओं में कर सकेंगे पढ़ाई, NEP के तहत CM साय की पहल