Vocal for Local: धार में मंत्री से लेकर अफसर तक ने की योजना को बढ़ावा देने के लिए अनोखी पहल, जानें-किसने क्या किया खास

Vocal for Local in Diwali: दीपावली के पर्व पर विदेशी चीजों को छोड़ देसी चीजों को अपनाने के संदेश के साथ वोकल फॉर लोकल योजना को मध्य प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश सरकार के तमाम मंत्रियों और कई जिला स्तर के अधिकारियों ने लोकल चीजें खरीदी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धार में सांसद और कलेक्टर ने की लोकल चीजों की खरीदी

MP Vocal for Local: भारत सरकार की वोकल फॉर लोकल योजना स्वदेशी चीजों को बढ़ावा देने के लिए खास तौर से बनाई गई है. दिवाली (Diwali 2024) के पर्व पर इस योजना को बढ़ावा देने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. ऐसे में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई मंत्री और जिला स्तर के अधिकारियों ने लोकल बाजार से स्वदेशी चीजें खरीदी. खास तौर से इसका असर धार जिले में नजर आया, जहां सांसद सावित्री ठाकुर (Savitri Thakur) और जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा (Priyank Mishra) ने बाजार से मिट्टी के दिये और बर्तन के साथ तमाम लोकल चीजों की खरीदारी की. इस मौके पर सांसद ने चाइनिज चीजों का बहिष्कार करने की बात कही.

केंद्रीय मंत्री ने बाजार में की खरीदी

केंद्रीय राज्यमंत्री और धार महू सांसद सावित्री ठाकुर स्थानीय बाजार में पहुंची. यहां उन्होंने लोकल चीजों की खरीदारी की. सावित्री ठाकुर ने पीएम मोदी के वॉकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय बाजार में जाकर खरीदारी की, जिससे उन्होंने लोगों को अपने आसपास के व्यापार को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बाजार से मिट्टी के दिये खरीदे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Dhanteras की खरीदारी के बाद पान की दुकान पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज, दुकानदार से बोले- भैया ...

Advertisement

धार कलेक्टर ने की लोकल चीजों की खरीदारी

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा स्थानीय बाजार पहुंचे. यहां उन्होंने स्थानीय उत्पादनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिट्टी के दीपक खरीदे. इसके अलावा, बर्तन के दुकान पर पहुंच झारी और मसाला दानी खरीद कर दुकानदारों को डिजिटल पेमेंट भी किया. कलेक्टर को अपने बीच पाकर आमजन ओर दुकानदारों ने खुशी जताई.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Dhanteras पर पुश्तैनी दुकान चलाने पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बेचा 12408 रुपये का राशन, देखें वीडियो