Viral Video: तहसील कार्यालय के सामने युवक ने खुद पर डाला केरोसिन, नामांतरण से जुड़ा है ये मामला

Viral Video In Betul: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवक ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
V

MP News In Hindi: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई तहसील कार्यालय के सामने गुरुवार को एक युवक ने खुद पर केरोसिन डाल आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक वसीयत होने के बावजूद अपनी जमीन का नामांतरण नहीं करने का आरोप तहसीलदार पर लगाते हुए सुनाई दे रहा है.

ऐसे बची जान

जानकारी के मुताबिक मुलताई निवासी सोहित बोबडे अपनी जमीन की वसीयत होने के बाद नामांतरण करने के लिए कई चक्कर तहसीलदार के काट चुका था. तहसीलदार द्वारा नामांतरण नहीं करने से नाराज सोहित ने आज तहसील कार्यालय के मुख्य गेट पर खुद पर केरोसिन डाला आग लगा कर आत्महत्या का प्रयास करते देख युवक के साथ आए उसके दोस्तों और पुलिसकर्मियों ने सोहित को खुद को आग लगाने से रोक लिया.

ये भी पढ़ें- Bhopal Missing Girl Row: 6 वर्ष की बच्ची के अपहरण के बाद हत्या, पानी की टंकी में इस हाल में मिला शव

Advertisement

युवक को किसने कर दिया इतना मजबूर

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले पर सबसे अच्छी बात ये रही कि वहां मौजूद लोगों ने युवक को सही समय पर पकड़ लिया. उसके हाथ से माचिस की डिब्बी छुड़ा लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई.अब सवाल ये उठ रहा कि युवक को इतना मजबूर किसने किया को ये जानलेवा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गया. 

ये भी पढ़ें- 6 वर्ष की बच्ची के अपहरण के बाद हत्या, पानी की टंकी में इस हाल में मिला शव

Advertisement