Viral Video: क्लास रूम के अंदर से वायरल हुआ रील, निकाह करती नजर आई दो छात्राएं

Shahdol Viral Video: शहडोल के पीएम श्री स्कूल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इसमें दो छात्राएं निकाह करती हुई नजर आ रही है. मामला पीएम श्री स्कूल का बताया गया. इसको लेकर सहायक आयुक्त ने BEO को जांच के लिए भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लड़कियों का निकाह करते वायरल हुआ वीडियो

Shahdol News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल से एक वीडियो रील वायरल (Viral Video Reel) हो रहा है. इसमें कुछ स्कूली छात्राएं क्लास रूम में निकाह करती नजर आ रही है. मामला सामने आते ही छात्रसंघ ने इस पर विरोध दर्ज किया है. मामला धनपुरी पीएम श्री कन्या हायर सेकंडरी स्कूल (PM Shree Kanya Higher Secondary School) का बताया जा रहा है. यहां पढ़ने वाली छात्राओं ने एक रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया. मामला जिले के सहायक आयुक्त के संज्ञान में आते ही उन्होंने BEO को सारे मामले की जांच के लिए भेजा है.

छात्रसंघ ने जताया विरोध 

छात्राओं का वीडियो सामने आने के बाद छात्रसंघ ABVP के संयोजक अखिलेश सिंह ने कहा कि हमारे संज्ञान में कल ये घटना आई है. कन्या विद्यालय धनपुरी बच्चों द्वारा निकाह पर रील बनाई गई. जिसकी विद्यार्थी परिषद पूरी तरह से निंदा करती है. विद्यालयों में मोबाइल वर्जित है. इसके बाद भी छात्राओं द्वारा रील बनाई गई. इसपर विद्यार्थी परिषद ने JD और AC ट्राईबल को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें :- सरकारी दफ्तर बना शराब का अड्डा ! क्या अधिकारी खुद छलका रहे जाम ? वीडियो वायरल

सहायक आयुक्त ने लिया एक्शन

वीडियो के वायरल होने के बाद जिला के सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा ने एक्शन लिया. उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में यह बात आई है. मैंने बुढ़ार ब्लाक एजुकेशन आफिसर को जांच के लिए कहा है. साथ ही, एक जनरल इंस्ट्रेक्सन भी निकलवाया है कि इस तरह की रीलिंग और टिक टॉक बनता है, वो किसी स्कूल में परमिट न किया जाए. टीचर्स और प्रिंसिपल इसको मैन्युटली वॉच करें. 

ये भी पढ़ें :- MP में बच्चों की जान के साथ खिलवाड़! मिड डे मील में निकला कीड़ा, बच्चों ने खाने से किया इंकार

Advertisement
Topics mentioned in this article