MP में गजब का कारनामा! मरीजों की जगह सब्जियां ले रही एम्बुलेंस, जमकर वायरल हो रही हैं तस्वीरे

Viral News: अशोकनगर की थोक सब्जी मंडी में एक एंबुलेंस पहुंची थी. एंबुलेंस को देखकर लोगों ने पहले तो यह सोचा कि यह गाड़ी किसी बीमार या हादसे में घायल हुए किसी पीड़ित को लेने पहुंची है. लेकिन जब गेट खुला और लोगों ने एंबुलेंस के अंदर भिंडी एवं लौकी की पॉलिथीन देखी तो हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Viral News: एंबुलेंस में मरीज की जगह सब्जियां

Viral News: एम्बुलेंस (Ambulance) को इसलिए सड़क पर उतारा जाता है, जिससे कि मरीजों व जरूरतमंद को अस्पताल व अन्य जगह पर समय से पहुंचाया जा सके. लेकिन अशोकनगर जिले में एम्बुलेंस के अंदर मरीज की जगह भिंडी और लौकी देख लोग हैरान हो गए. ये मामला सब्जी मंडी का है. जब लोगों ने थोक सब्जी मंडी में एंबुलेंस का गेट खुलते ही, उसमें से सब्जियां उतरते देखी तो हक्के-बक्के रह गए. इस दौरान किसी ने वहां के वीडियो और फोटो कैप्चर कर लिए. जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

कब का है मामला?

देखा जाए तो जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वह गुरुवार सुबह की बताई जा रही हैं. इस बारे में बताया जा रहा है कि अशोकनगर जिले की नवीन कृषि उपज मंडी के पास लगने वाली थोक सब्जी मंडी में एक एंबुलेंस पहुंची थी. एंबुलेंस को देखकर लोगों ने पहले तो यह सोचा कि यह गाड़ी किसी बीमार या हादसे में घायल हुए किसी पीड़ित को लेने पहुंची है. लेकिन जब गेट खुला और लोगों ने एंबुलेंस के अंदर भिंडी एवं लौकी की पॉलिथीन देखी तो हैरान रह गए. जिसके बाद लोगों ने उसकी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

Indore में नवाचार: उपभोक्ताओं को राशन भी पोषण भी! MP में पहली बार शुरु हुआ प्रोजेक्ट, जानिए क्यों है खास?

एंबुलेंस की नंबर प्लेट पर कागज चिपका कर छिपाया

इस घटना के बाद लोगों ने बताया कि एंबुलेंस देखने में नई लग रही थी और उसके नंबर प्लेट पर कागज चिपका हुआ था. वह एंबुलेंस बुरहानपुर की तरफ से अशोकनगर होते हुए कहीं आगे जा रही थी, इसलिए ड्राइवर उस में सब्जी लेकर चला आया. वहीं एंबुलेंस के बारे में बताया गया कि इन गाड़ियों की किसी शोरूम पर सप्लाई देनी है, यह किसी अस्पताल की एंबुलेंस नहीं थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : CSK vs RCB: धोनी-कोहली के साथ ही इन पर रहेंगी नजरें! Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए मैच से जुड़े सभी आंकड़े

यह भी पढ़ें : Sidhi News: रेलवे के खिलाफ फूटा गुस्सा! ग्रामीणों ने कर दिया आंदोलन का ऐलान, जानिए क्या हैं मांगे?

Advertisement

यह भी पढ़ें : Sambal Yojana: 23 हजार 162 परिवारों को 505 करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि, CM ने कहा- हर श्रमिक खास