कौन हैं वायरल दूल्हा-दुल्हन? जिसे लोग ‘बेमेल जोड़ी’ कह रहे, वही निकली सबसे खूबसूरत लव स्टोरी

Viral Dulha–Dulhan Story में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के Rishabh Rajput–Sonali Chauksey Wedding का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. रंग को लेकर ट्रोल होने के बावजूद इस कपल की 11 साल की लव स्टोरी लोगों का दिल जीत रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Viral Dulha Dulhan: सोशल मीडिया पर इस वायरल दूल्हा-दुल्हन की तस्वीरें तो आपने भी देखी होंगी. लोग इस नवविवाहित जोड़े को ट्रोल कर रहे हैं. वजह दूल्हा सांवला और दुल्हन गोरी.

सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर पर कमेंट में कोई लिख रहा है कि “दूल्हा पक्का सरकारी नौकरी में है”, तो किसी ने इसे “गुलाब जामुन रसगुल्ला जोड़ी” बताकर ट्रोल किया है. लेकिन आइए जानते हैं कि आखिर यह वायरल दूल्हा-दुल्हन कौन हैं और इनकी शादी के पीछे दिल को छू लेने वाली असल कहानी क्या है? 

दूल्हा ऋषभ राजपूत और दुल्हन सोनाली चौकसे

वायरल हुआ दूल्हा-दुल्हन का यह जोड़ा मध्य प्रदेश का है. दूल्हा ऋषभ राजपूत जबलपुर जिले के ग्वारीघाट का रहने वाला है और दुल्हन सोनाली चौकसे डिंडोरी जिले की रहने वाली हैं. दोनों के जिला मुख्यालयों के बीच लगभग 143 किलोमीटर की दूरी है. ऋषभ और सोनाली की शादी 23 नवंबर 2025 को हुई थी. 

Advertisement

दूल्हा-दुल्हन का वायरल वीडियो

शादी में ऋषभ ने दूल्हा-दुल्हन का 30 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया था. यह वीडियो शादी के दो दिन बाद 25 नवंबर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. लोग वीडियो के कमेंट में इन्हें शुभकामनाएं देने की बजाय जोड़े को बेमेल बताकर ट्रोल कर रहे हैं और उन पर मीम बना रहे हैं. 

Viral Dulha Dulhan Story Rishabh Rajput Sonali Chauksey

ऋषभ ने सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात

ऋषभ ने अपने वायरल वीडियो पर एक भावुक नोट लिखा-“हैलो सब लोग, मैं वही आदमी हूं जिसे आपने इस वीडियो में देखा था. मेरा नाम ऋषभ है और मैं बस आपको एक शब्द ‘मैनिफेस्टेशन'के बारे में बताना चाहता हूं, जिसका मतलब है ‘कुछ होने की इच्छा.'
2014 वह साल था जब मैंने पहली बार इस पल को मैनिफेस्ट किया था. 30 सेकंड की इस क्लिप में मेरी पूरी जिंदगी कैद है.  मैं नर्वस नहीं था, बस 11 साल से इस पल का इंतजार कर रहा था. हां, पूरे 11 साल! जब वह मेरे सामने आईल से नीचे आती हुई दिखी, तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि यह सपना है या सच.”

Advertisement

ऋषभ ने आगे लिखा क‍ि “मैं सरकारी कर्मचारी नहीं हूं. मैं अपने परिवार के लिए काम करता हूंऔर अच्छी लाइफस्टाइल देना चाहता हूं. मेरी इनकम आज अच्छी है, लेकिन उसने मुझसे तब प्यार किया था जब मेरे पास कुछ भी नहीं था. वह कॉलेज के दिनों से ही मेरे साथ खड़ी है मेरे अच्छे-बुरे, हर रंग में.

आपकी राय का कोई फर्क नहीं पड़ता. 30 साल का हो गया हूं और 10 साल से ज्यादा समय तक मैंने उसे पूरे दिल से प्यार किया है. मैंने अपनी जिंदगी में रंगभेद झेला है, लेकिन एक बात कहना चाहता हूं. पर‍िवार पर बेतुकी बातें मत करो. पके लिए मैं ‘एक सांवला लड़का' हूँ, लेकिन अपनी पत्नी के लिए मैं सबसे अच्छा पति बनना चाहता हूँ.”  

Advertisement

Viral Dulha Dulhan Story Rishabh Rajput Sonali Chauksey

ऋषभ-सोनाली की लव स्टोरी

ऋषभ और सोनाली की लव स्टोरी किसी सुपरहिट फिल्म से कम नहीं है. साल 2014 में दोनों कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे. पहले दोस्त बने और फिर 2015 में सोनाली ने ऋषभ को प्रपोज किया. दस दिन बाद ऋषभ ने हामी भर दी.

अपने शादी के वीडियो वायरल होने पर मीडिया से बातचीत में दोनों ने कहा-“2015 से ही हमने लव मैरिज का फैसला कर लिया था. 11 साल तक लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे. लोगों को सिर्फ हमारा रंग दिख रहा है, प्यार नहीं.”
 

Read Also: DSP कल्पना वर्मा ने NDTV पर खोल दी पूरी सच्चाई, क्या सच में Deepak Tandon से 2 करोड़ कैश और कार दी गई?