Vijaypur by Polls: विजयपुर में प्रचार के अंतिम दौर में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सीएम मोहन यादव ने संभाली कमान  

MP By Polls: श्योपुर की विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दौर में बीजेपी के दिग्गजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. विजयपुर में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में देर रात तक सीएम डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने चुनावी समीकरण बैठाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम मोहन यादव ने किया विजयपुर में चुनावी सभा

Vijaypur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) की विजयपुर विधानसभा (Vijaypur Vidhan Sabha) में हो रहे उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दौर में बीजेपी के उम्मीदवार रामनिवास रावत (Ramnivas Rawat) के लिए चुनावी माहौल बनाने के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने विजयपुर में उपचुनाव के चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंकते हुए जीत का दम भरा है. विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत की जीत के लिए खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने चुनावी प्रचार की कमान संभाली. 

बिठाया जातिगत समीकरण

इस सीट पर निर्णायक भूमिका में रहने वाले जातिगत वोटरों को साधने पहुंचे डॉ. मोहन यादव ने कुशवाह और प्रजापति समाज के लोगों से जनसंवाद किया और सीएम ने विजयपुर विधानसभा में रहने वाले सामाजिक संघटन के लोगों से संवाद करते हुए 13 नवम्बर के दिन विजयपुर के विकास पर वोट करते हुए बीजेपी को वोट करने की अपील की.

विजयपुर में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने किया चुनाव प्रचार

ये भी पढ़ें :- MP में इस दिन से शुरू होगी धान, ज्वार और बाजरा की खरीदी, उपार्जन नीति घोषित

सीएम ने किया जीत का दावा

सीएम मोहन यादव ने बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के संग्राम में बीजेपी की जीत का बड़ा दावा किया. सीएम ने विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के लिए अब तक बीजेपी की ओर से लगभग तूफानी अंदाज में चुनावी प्रचार किया. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर भी विजयपुर को विजय करने के लिए विजयपुर में ही डटे हुए है. 

ये भी पढ़ें :- MP में गहराया साइबर संकट, 24 घंटे में सामने आए 'डिजिटल अरेस्ट' के कई मामले, लुटते-लुटते बचे विवेक ओबेरॉय

Advertisement
Topics mentioned in this article