Vijaypur Returning Officer Suspended: विजयपुर उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को हटा दिया गया है. कांग्रेस (Congress) की शिकायत पर चुनाव आयोग (Election Commission) का फैसला सामने आया है. विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिकरवार (Udayveer Sikarwar) को हटाया गया है. कांग्रेस के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Hemant Katare) की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए फैसला लिया है.
नेता प्रतिपक्ष ने लगाया था आरोप
कांग्रेस उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विजयपुर के रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिकरवार पर बीजेपी नेताओं से संबंध होने की शिकायत चुनाव आयोग में की थी. साथ ही, विजयपुर उपचुनाव के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया था. इसी मामले में संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है और विजयपुर उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को हटा दिया है.
ये भी पढ़ें :- Raipur South By Polls: भाजपा और कांग्रेस का बूथ मैनेंजमेंट पर खास फोकस, मंत्री और पूर्व मंत्रियों को दी गई जिम्मेवारी
श्योपुर SDM को बनाया गया नया रिटर्निंग ऑफिसर
विजयपुर उपचुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को हटाकर श्योपुर के एसडीएम मनोज गरवाल को नया रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है. इससे पहले भी कांग्रेस ने कराहाल आदिवासी विकास खंड के सीईओ आनंद शर्मा की शिकायत चुनाव आयोग में की थी, जिसके चलते आनंद शर्मा को चुनाव आयोग ने हटाया था.
ये भी पढ़ें :- Army Truck Accident: जम्मू में देर रात खाई में गिरी सेना की गाड़ी, आगर जिले का जवान शहीद