Vijay Merchant Trophy Under 16 2024: क्रिकेट मैच (Cricket Match) को लेकर ग्वालियर (Gwalior) एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, नए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International cricket stadium) के निर्माण के बाद ग्वालियर में क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों में तेजी आ गई है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) क्रिकेट लीग (MPL) और भारत-बांग्लादेश (India-Bandladesh) के बीच टी-20 मुकाबले के बाद अब ग्वालियर विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2024 (Vijay Merchant Trophy 2024) की मेजबानी करेगा. अंडर-16 खिलाड़ियों के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन 6 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा, जिसमें कुल 15 मैच खेले जाएंगे.
इन छह राज्यों की टीमें होंगी शामिल
ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के सचिव संजय आहूजा के अनुसार, ट्रॉफी में 6 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी.
ये टीमें हैं
- असम (Assam)
- ओडिशा (Odisha)
- गुजरात (Gujarat)
- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
- हरियाणा (Haryana)
- मणिपुर (Manipur)
ग्वालियर और मुरैना के इन चार मैदानों पर खेले जाएंगे मैच
- श्रीमंत माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, शंकरपुर, ग्वालियर
- कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर
- सिंधिया स्कूल फोर्ट, ग्वालियर
- एमपीसीए ग्राउंड, मुरैना
विजय मर्चेंट ट्रॉफी: राउंड वाइज शेड्यूल
पहला राउंड
- असम बनाम ओडिशा: 6-8 दिसंबर, शंकरपुर स्टेडियम
- गुजरात बनाम उत्तर प्रदेश: 6-8 दिसंबर, रूप सिंह स्टेडियम
- हरियाणा बनाम मणिपुर: 6-8 दिसंबर, सिंधिया स्कूल
दूसरा राउंड
- असम बनाम मणिपुर: 11-13 दिसंबर, एमपीसीए मुरैना
- गुजरात बनाम ओडिशा: 11-13 दिसंबर, रूप सिंह स्टेडियम
- हरियाणा बनाम उत्तर प्रदेश: 11-13 दिसंबर, शंकरपुर स्टेडियम
तीसरा राउंड
- असम बनाम उत्तर प्रदेश: 17-19 दिसंबर, शंकरपुर स्टेडियम
- गुजरात बनाम हरियाणा: 17-19 दिसंबर, सिंधिया स्कूल
- मणिपुर बनाम ओडिशा: 17-19 दिसंबर, रूप सिंह स्टेडियम
चौथा राउंड
- असम बनाम गुजरात: 22-24 दिसंबर, शंकरपुर स्टेडियम
- हरियाणा बनाम ओडिशा: 22-24 दिसंबर, एमपीसीए मुरैना
- मणिपुर बनाम उत्तर प्रदेश: 22-24 दिसंबर, सिंधिया स्कूल
पांचवा राउंड
- असम बनाम हरियाणा: 28-30 दिसंबर, सिंधिया स्कूल
- गुजरात बनाम मणिपुर: 28-30 दिसंबर, शंकरपुर स्टेडियम
- ओडिशा बनाम उत्तर प्रदेश: 28-30 दिसंबर, रूप सिंह स्टेडियम
ग्वालियर का बढ़ता क्रिकेट महत्व
ग्वालियर में नए स्टेडियम और आयोजन की बढ़ती संख्या ने शहर को क्रिकेट मानचित्र पर फिर से जीवंत कर दिया है. विजय मर्चेंट ट्रॉफी जैसे आयोजन न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच देते हैं, बल्कि ग्वालियर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हब बनाने में मददगार साबित हो रहे हैं.इस संबंध में संजय आहूजा ने कहते हैं कि इस टूर्नामेंट का आयोजन युवा प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा अवसर है. साथ ही यह ग्वालियर को राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों का केंद्र बनाने की दिशा में एक और कदम है.