Vidisha: 8 साल के मासूम को बनाया लूट का शिकार! विदिशा पुलिस ने कुछ ही घंटों में अरोपी को दबोचा

Vidisha Police: विदिशा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूट की वारदात को कुछ ही घंटों में लूट के मामले को सुलझा लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹43,000 मूल्य का मशरूका (सोने की बाली व मोटरसाइकिल) बरामद किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vidisha Police: लूट का खुलासा

Vidisha Police: विदिशा (Vidisha) के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में 8 साल के मासूम बच्चे के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस (Vidisha  Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बच्चें से सोने की बाली छीनकर फरार हो गया था. पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल 11 मई को 8 वर्षीय बालक घर से बाजार में सामान लेने गया था. इसी दौरान एक युवक ने रास्ता पूछने के बहाने उसे रोका और उसके कान में पहनी सोने की बाली झपटकर भाग गया.

पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

बच्चे के परिजनों ने तुरंत सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. उसके बाद पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कार्यखेड़ा रोड निवासी मनीष रैकवार को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement

पुलिस का क्या कहना है?

विदिशा जिले के सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि "पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूटी गई बाली भी बरामद कर ली गई है. आगे की पूछताछ जारी है."

Advertisement

विदिशा पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है, लेकिन सवाल ये भी है कि आखिर बच्चों तक को शिकार बना लेने वाले ऐसे अपराधियों के मन से कानून का डर कब पैदा होगा?

यह भी पढ़ें : Vidisha: लाखों की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, शादी समारोह में साफ किया था हाथ, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : BJP मंत्री विजय शाह के खिलाफ 'सर्वोच्च' सुनवाई आज, माफी से नहीं बनी बात; कर्नल सोफिया कुरैशी केस में घिरे

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त जारी, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250

यह भी पढ़ें : MP में बड़ा फेरबदल! कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, तो कुछ के प्रभार में हुआ बदलाव, जानिए किसे क्या मिला?