रंगे हाथ पकड़ा तो प्रेमिका के पति का मार डाला, फिर भागने की फिराक में थे दोनों लवर्स; फिल्मी स्टाइल में पकड़ा

Murder in Vidisha: विदिशा जिले के खरीफाटक इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. पुलिस ने खरीफाटक इलाके में हुई हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या का कारण युवक की पत्नी का किसी और से अवैध रिश्ता था. आरोपी और प्रेमिका भागने की फिराक में थे. पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम बबलू था. बीते दिनों रात के समय वह घायल हालत में सड़क पर पड़ा मिला. लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अवैध रिश्ते का खुलासा

जांच में पता चला कि बबलू की पत्नी का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था. बबलू को इस बात का शक था. घटना वाले दिन उसने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. इसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ. इस दौरान महिला के प्रेमी ने मौका देखकर बबलू पर चाकू से हमला कर दिया.

आरोपी की फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तारी

हत्या के बाद आरोपी प्रेमी और बबलू की पत्नी मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. सिविल ड्रेस में टीम तैनात कर इलाके को घेर लिया गया. जैसे ही आरोपी भागने निकला, पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस का बयान

एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि मृतक की पत्नी और आरोपी युवक के बीच प्रेम संबंध की बात सामने आई है. पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला पूरी तरह से अवैध संबंध से जुड़ा हुआ है.

Advertisement

परिवार में पसरा मातम

इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बबलू की मौत से उसका परिवार टूट चुका है। पड़ोसियों का कहना है कि बबलू एक सीधा-सादा इंसान था, जिसने कभी नहीं सोचा था कि उसे अपने ही घर में इस तरह धोखा मिलेगा.