Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के लटेरी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फर्जी शादी रचाकर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन को आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. आनंदपुर पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ है.
लटेरी की आनंदपुर पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और उसके साथी को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है. गिरफ्तार की गई महिला का नाम दुर्गीमनी मरंडी है, जो फर्जी शादी रचाकर लोगों से ठगी करती थी. इस मामले में उसका सहयोगी ओमप्रकाश रजक भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है.
इन दोनों ने मिलकर एक युवक से शादी के नाम पर 1 लाख 19 हजार रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ना सिर्फ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बल्कि उनके हिस्से की ठगी गई रकम भी जब्त कर ली है.लटेरी के एसडीओपी अमरेश बोहरे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में गठित टीम द्वारा लुटेरी दुल्हन और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में एक अन्य महिला पूजा शर्मा की तलाश जारी है. आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें बेरहम पति, जल्लाद सास-ससुर... हैवानियत की सारी हदें पार करने वाले गए सलाखों के पीछे
फरार महिला का तलाश जारी
इस पूरे रैकेट में एक और महिला पूजा शर्मा शामिल बताई जा रही है, जो अभी फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इस गिरोह ने पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने खोले जिंदगी के राज, बताया- शादी से पहले माहिर थे इस काम में...