नीति आयोग की रिपोर्ट में एमपी के विदिशा को मिला चौथा स्थान, इस वजह से हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

MP News in Hindi: आकांक्षी जिलों में मध्य प्रदेश के विदिशा जिले को चौथा स्थान मिला है. इस बारे में कलेक्टर ने जानकारी दी है. इस रैंक पर उन्होंने कहा कि सभी विभागों के समन्वित प्रयास से इस मुकाम को हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vidisha News: नीति आयोग ने देश के आकांक्षी जिलों (Aspiring Districts) की नई रैंकिंग जारी की है, जिसमें मध्य प्रदेश का विदिशा जिला देश में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना और सिंचाई जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण विदिशा को यह सम्मान मिला है. कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और जिला पंचायत सीईओ ओमप्रकाश सनोडिया ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान इस उपलब्धि की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस रैंकिंग में सुधार के लिए सभी विभागों ने मिलकर लगातार प्रयास किए हैं, जिसका परिणाम आज जिले को मिला है.

इस उपलब्धि के लिए विदिशा जिले को 5 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि भी मिली है, जिसे जिले के विकास कार्यों में खर्च किया जाएगा.

विदिशा के लिए गर्व की बात

कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने बताया कि हम सभी विभागों के समन्वित प्रयास से इस मुकाम तक पहुंचे हैं. यह विदिशा जिले के लिए गर्व की बात है. आने वाले समय में इस रैंकिंग को और बेहतर करने के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे.

जिले को राष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान

नीति आयोग (Neeti Aayog) की रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन से विदिशा जिले को न केवल राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, बल्कि विकास कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग भी प्राप्त हुआ है. जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 30 बीघा फसल पर प्रशासन का चला ट्रैक्टर तो बेहोश होकर गिरा किसान, हाथ पकड़कर गिड़गिड़ाती रही पत्नी, बेपरवाह बने रहे अधिकारी

Topics mentioned in this article