MP : बुलडोज़र एक्शन! विदिशा में 100 से ज़्यादा अवैध कॉलोनियों पर होगी कार्रवाई, तीन को ढहाया, एक्शन से मचा हड़कंप  

MP News: मध्य प्रदेश के विदिशा में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का बुलडोज़र चलना शुरू हो गया है. प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के विदिशा में अवैध कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है.प्रशासन ने तीन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलाकर उसे ज़मींदोज़ कर दिया है.अब भी बड़ी कार्रवाई की तैयारी है. इस एक्शन के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.

ये है मामला 

दरअसल विदिशा जिले में नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से कॉलोनियों बनाने का काम लंबे समय से किया जा रहा है. इतना ही नहीं कॉलोनाइजर बिना अनुमति के नक्शा या डायवर्सन पास कराए,खेतों में प्लॉट काटकर बेच रहे थे. इससे लोग अपने जीवनभर की जमा-पूंजी गंवाकर प्लॉट खरीदते और बाद में मूलभूत सुविधाओं की कमी से परेशान हो जाते हैं.ये खेल लंबे समय से चल रहा था.लोगों की शिकायतों के बावजूद प्रशासन अब तक सिर्फ नोटिस तक सीमित रहा था. लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद अब प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है. 

Advertisement
बुधवार को तहसीलदार डॉक्टर अमित ठाकुर के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने करैयाखेड़ा रोड पर तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया. इन कॉलोनियों में अनंत बिहार,कुंज विहार और एक अन्य कॉलोनी शामिल थी.

ये भी पढ़ें दबंग सरपंच ने दलित युवक को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कार्रवाई जारी है 

इस संबंध में  तहसीलदार डॉ.अमित ठाकुर ने बताया कि विदिशा में लगभग 100 अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गई हैं. कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई जारी है. सरकारी जमीन पर किए गए निर्माण काम को पूरी तरह ध्वस्त किया जाएगा. दरअसल प्रदेश में अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों को 7 साल की सजा और 50 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है. प्रशासन का यह कदम कॉलोनाइजरों के लिए एक सख्त संदेश है.

Advertisement

ये भी पढ़ें आरक्षक भर्ती पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने लगाई रोक, इसलिए लिया ये फैसला

Topics mentioned in this article